Hindu Samvat 2023: इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ होगा हिंदू संवत, बुध और शुक्र की बरसेगी विशेष कृपा

Luck of these 4 zodiac signs will earn money on Hindu Samvat.. हिंदू संवत इन 4 राशियों के लिए हर प्रकार से मंगलकारी होने जा रहा है

Hindu Samvat 2023: इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ होगा हिंदू संवत, बुध और शुक्र की बरसेगी विशेष कृपा

Luck of these 4 zodiac signs will earn money on Hindu Samvat

Modified Date: February 11, 2023 / 07:13 am IST
Published Date: February 11, 2023 7:13 am IST

Luck of these 4 zodiac signs will earn money on Hindu Samvat: सनातन धर्म में हिन्दू नववर्ष का खासा महत्व होता है। इतना ही नहीं लोग इस दिन को ही अपने नए साल के रूप में मनाते हैं। बता दें कि इस साल 22 मार्च से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शुरू हो रहा है। इस बार नए संवत का राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे। ये दोनों लोगों का कल्याण करने वाले ग्रह हैं। ऐसे में नया वर्ष लोगों के लिए हर प्रकार से मंगलकारी और कल्याण करने वाला होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने जीवन में अपने जीवन में समस्याओं से परेशान हो गए हैं, तो चितां न करें। ये नव वर्ष बेहद शुभ रहने वाला है।

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन इन तीन राशियों पर बन रहा दुर्लभ संयोग, भगवान शिव की बरसेगी विशेष कृपा

इन 4 राशियों के लिए शुभ रहेगा हिंदू संवत

मिथुन राशि

 ⁠

नए विक्रम संवत में आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उससे दोगुना लाभ प्राप्त होगा। आर्थिक रूप से आपका स्तर मजबूत होगा। आपके कई अधूरे सपने इस साल पूरे हो सकते हैं। परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। संतान की ओर से पढ़ाई में शुभ सूचना मिलेगी।

सिंह राशि

नया विक्रम संवत 2080 शुरू होने पर ग्रहों के राजा सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में आ जाएंगे और बृहस्पति ग्रह भाग्य स्थान पर बने रहेंगे। यह किसी का भी भाग्योदय करने वाला सर्वोदय योग होता है। इसके प्रभाव से आप मां-बाप के साथ किसी तीर्थांटन यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है, जिससे आपको लाभ होगा।

तुला राशि

हिंदू संवत शुरू होने के बाद आपको साझेदारी वाले बिजनेस में जबरदस्त फायदा होगा। आप किसी परोपकार वाले कार्य में दान-दक्षिणा कर सकते हैं। बृहस्पति ग्रह की कृपा होने से इस राशि के कुंवारे लोगों के लिए विवाह के योग बनेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े हुए पुराने मुकदमे आपके पक्ष में हल हो सकते हैं। आपके लिए परंपरागत पेशे में पैसा लगाना फायदेमंद रहेगा।

धनु राशि

Luck of these 4 zodiac signs will earn money on Hindu Samvat: 22 मार्च को शुरू होने जा रहा नया विक्रम संवत आपके लिए कई तरह के धनलाभ लेकर आ रहा है। आप जो भी कार्य शुरू करेंगे, उसमें सफलता मिलने के योग हैं। आप कोई गाड़ी खरीद सकते हैं। परिवार के साथ किसी शुभ कार्य में पैसा खर्च कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में