मंगल गोचर से बदल गई है इन राशि वालों की तकदीर, मां लक्ष्‍मी हुईं मेहरबान, कामकाज में मिलेगी तरक्की

मंगल गोचर से बदल गई है इन राशि वालों की तकदीर! Luck of These 5 Zodiac Sign will Change with Mangal Gochar and Money will rain

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 08:41 AM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 08:41 AM IST

रायपुर: Luck of These 5 Zodiac Sign will Change with Mangal Gochar  पुराण में है कि इस संसार में आकर जो सद्गृहस्थ पितृपक्ष के दौरान अपने पितरों को श्रद्धापूर्वक उनकी दिवंगत तिथि के दिन तर्पण, पिंडदान, तिलांजलि और ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं, उनको इस जीवन में सभी सांसारिक सुख और भोग प्राप्त होते हैं और श्राद्ध करने वाले सदगृहस्थ को स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है।

Read More: Shivraj Cabinet Faisle: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों को मिलेगा 7वां वेतनमान…

Luck of These 5 Zodiac Sign will Change with Mangal Gochar  पितृपक्ष में मरण तिथि को श्राद्ध किया जाता है। सप्तमी का श्राद्ध भानुसप्तमी के नाम से किया जाता है। जिसमें श्राद्धकर्म करने से सूर्यग्रहण में किए गए पुण्य के बराबर फल मिलता है और आने वाले वंश को शारीरिक कष्टो से छुटकारा मिलकर स्वास्थ्य एवं समृद्धि की प्राप्ति का योग बनता है। किसी भी प्रकार से शारीरिक या किसी बीमारी से मृत्यु को प्राप्त पितरों के शारीरिक कष्टो की निवृत्ति और उस प्रकार के शारीरिक कष्ट से आने वाले वंश की रक्षा हेतु भानुसप्तमी का श्राद्ध करने का विधान वेदों में है।

मेष –
सुबह से ही मन खराब हो सकता है…
दिनभर कार्य का बोझ तनाव देगा…
तनाव से बचने हेतु…
शांति हेतु मंत्रजाप….
दान तथा व्रत करें….

वृषभ –
आज आप कार्य में व्यस्त रहेंगे …
व्यवसाय के क्षेत्र में सुरक्षा का ध्यान रखें…
चंद्रमा के मंत्रों का जाप…
सफेद चीजों का दान…
ध्यान आदि लगायें…

मिथुन –
आज स्वास्थ्य के नजरीये से दिन ठीक नहीं बितेगा…
ब्लडप्रेशर के कारण कार्य समय पर नहीं होगा….
उपाय –
राहु के मंत्रों का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

कर्क –
ऋण मुक्ति के प्रयासों में सफलता…
प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में मनचाही सफलता…
बौद्धिक कुषलता से सम्मान की प्राप्ति…
विवाद से धन हानि….
शनि के उपाय –
1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
2.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
3.उड़द या तिल दान करें..

सिंह –
आज रिश्ता तय होने जैसे कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे…
परिवार में प्रसन्नता का माहौल…
इन्फेक्सन के कारण कष्ट …
मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए –
1.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..
2.हनुमानजी की उपासना करें..
3.मसूर की दाल, गुड दान करें…

Read More: Grah Gochar: बुरे दिन होंगे खत्म, 30 साल बाद बन रहा ये दुर्लभ संयोग, 4 राशियों के जातकों पर मां की रहेगी विशेष कृपा

कन्या –
नये प्रोजेक्ट में लीडरषीप की प्राप्ति….
कार्य व्यवस्थित तौर पर पूरा होगा…
संतान के अध्ययन की चिंता…
गुरू के उपाय-
1.ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें…
2.मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें…
3.साईजी के दर्षन करें…

तुला –
स्थान परिवर्तन के योग…
नवीन वाहन या वस्त्र की प्राप्ति…
घरेलू सुखों में वृद्धि….
लीवर में कष्ट…
चंद्रमा कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
1.ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…
2.दूध, चावल का दान करें…
3.श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

वृश्चिक –
कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि….
सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी…
ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है…
सूर्य के उपाय –
1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प… शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें… सूर्य नमस्कार करें..
2. गुड़.. गेहू… दान करें..

धनु –
शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ….
यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट…
मंगल के उपाय –
1.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
2.हनुमानजी की उपासना करें..
3.मसूर की दाल, गुड दान करें..

मकर –
लगन की थोड़ी सी कमी से सफलता प्राप्ति में चूक…
परिवार में तनाव का माहौल….
धन हानि से तनाव….
बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें –
1.ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
2.पीली वस्तुओं का दान करें…
3.गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

Read More: Today News Live Update 5 october: आज पीएम मोदी और प्रियंका गांधी का एमपी दौरा, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम…

कुंभ –
पारिवारिक उत्सव से शामिल होने हेतु छोटी यात्रा…
आज का दिन पारिवारिक सदस्यों के साथ होगा..
शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए –
1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
2. मां महामाया के दर्शन करें…
3. चावल, दूध, दही का दान करें…

मीन –
संतान के स्वास्थ्य से कष्ट…
अध्ययन में बाधा से तनाव…
पड़ोसियों से विवाद….
चंद्रमा के उपाय करें-
1. ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…
2.दूध, चावल, का दान करें…
3.श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
4.रूद्राभिषेक करें…

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp