Mangal Ka Rashi Privartan: आज मंगल हो रहा कन्या राशि में अस्त, इन पांच राशियों पर नजर आएगा बड़ा प्रभाव, होगा धनलाभ

Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change And Money Will Rain With Mangal Ka Rashi Privartan आज मंगल हो रहा कन्या राशि में अस्त

Mangal Ka Rashi Privartan: आज मंगल हो रहा कन्या राशि में अस्त, इन पांच राशियों पर नजर आएगा बड़ा प्रभाव, होगा धनलाभ

Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change And Money Will Rain With Mangal Ka Rashi Privartan

Modified Date: September 24, 2023 / 10:31 pm IST
Published Date: September 24, 2023 10:31 pm IST

Mangal Ka Rashi Privartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का राशि परिवर्तन बेहद खास होता है। हर महीने कई ग्रह अपना स्थान परिवर्तित करते हैं. ग्रहों के गोचर का सभी जातकों के जीवन पर असर पड़ता है। (Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change And Money Will Rain With Mangal Ka Rashi Privartan) कुछ जातकों पर सकारात्मक जबकि कुछ पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

1. मिथुन
आगामी तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा. इन जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस समयावधि में जातक खुद को पहले से ज्यादा मजबूत, प्रखर और आत्मविश्वासी पाएंगे। सभी कार्य बड़ी कुशलता से पूरा करेंगे. नौकरी-पेशा करने वाले लोगों के प्रमोशन और सैलेरी बढ़ सकती हैं. बिजनेस करने वाले जातकों को भी लाभ मिलेगा।

2. कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह महीना अत्यंत शुभ है। अपने काम और विचारों को लेकर आप स्पष्ट रहोगे. समय अच्छे कामों में बीतेगा। पूरे महीने आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में उपलब्धि हासिल करेंगे। खुद के सेट किए हुए टारगेट पूरा करने में सफल होंगे।

 ⁠

Team India won the second ODI match : टीम इंडिया ने 99 रनों से जीता दूसरा वनडे, भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारूओं ने डाले हथियार 

3. धनु
धनु राशिवालों के लिए सितंबर का माह अच्छा गुजरेगा। अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा। काम का तत्काल परिणाम दिखेगा. किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए यह बेस्ट समय है। इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

4. मकर
सितंबर का माह इन जातकों के लिए सुखद होगा. कार्यक्षेत्र में भी तरक्की होगी. हर छोटा-बड़ा निर्णय सोच-समझ कर लें. सेहत को लेकर सतर्क रहें। संतान की ओर से कोई अच्छा समाचार मिलेगा। नौकरी-पेशा वाले जातकों को नए व बड़े अवसर मिल सकते हैं।

5. मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह माह शुभ होगा। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल हो सकता है, नए ऑर्डर और अतिरिक्त आय के स्रोत से लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से सकारात्मक महसूस करेंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown