Surya Ka Kanya Rashi Me Gochar: 17 सितम्बर को सूर्य करने जा रहे है कन्या राशि में गोचर.. बदल जाएगी इन पांच राशियों की तकदीर

Surya Ka Kanya Rashi Me Gochar 17 सितम्बर को सूर्य करने जा रहे है कन्या राशि में गोचर, बदल जाएगी इन पांच राशियों की तकदीर

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 05:27 PM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 05:27 PM IST

These zodiac signs will become Wealthy

Surya Ka Kanya Rashi Me Gochar: ग्रहों के राजा सूर्य 17 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर अपनी सिंह राशि की यात्रा समाप्त करके बुध की कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जहां ये 17 अक्टूबर की मध्यरात्रि पश्चात 1 बजकर 29 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद तुला राशि में चले जाएंगे। इनके राशि परिवर्तन का पृथ्वी वासियों पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है, अतः कन्या राशि पर इनका गोचर अन्य सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।

Ganesh visarjan guidelines: राजधानी में गणेश विसर्जन को लेकर जारी हुई गाइडलाइन, नदी में मूर्ति विसर्जन पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना

मेष:- सप्ताह के शुरु में आप पर अधिक मानसिक तनाव, अनावश्यक व्यय, निराशा और हताशा की स्थिति रहने से महत्वपूर्ण कायों की सिद्धि में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल कन्या राशि में गोचर कर रहा होगा और अशुभ ग्रहों की नजर आपकी राशि पर बनी रहेगी। आपका स्वास्थ्य और प्रसन्नता प्रभावित हो सकती है।

वृष:- सप्ताह के आरम्भ में आपके कार्यों में प्रगति के संकेत बन रहे हैं। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र कर्क राशि में गोचर कर रहा होगा। आपकी इच्छाओं की पूर्ति, भार्इ-बहन का सहयोग और संतान सुख की प्राप्ति के मजबूत संकेत प्राप्त हो रहे हैं।

कर्क :- सप्ताह की शुरुआत में आपको भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी चंद्रमा 11 और 12 सितंबर को मिथुन राशि में गोचर करेगा, 13-14-15 सितंबर को कर्क राशि में गोचर करेगा, 16 और 17 सितंबर को सिंह राशि में गोचर करेगा। आपको उच्च शिक्षा प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगे। पिता का सहयोग प्राप्त होगा और तीर्थ यात्राओं के योग बनेंगे।

तुलाः– सप्ताह के शुरुआत की अवधि शत्रु, मुकदमेबाजी और ऋण से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए अत्यधिक लाभकारी रहेगा। क्यों की इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र कर्क राशि में गोचर कर रहा होगा। आपको एक शांत दृष्टिकोण के साथ इन मुद्दों को संभालने की सलाह दी जाती है। आप किसी दूरस्थ स्थान की यात्रा पर जाना चाहेंगे। आपके अधीनस्थ आपके आदेशों का पालन करेंगे।

Muslim Girl Marry with Hindu Boyfriend: सनातन अपनाकर मुस्कान ने हिंदू युवक के साथ रचाई शादी, कहा- नहीं होना चाहती हलाला का ​शिकार

धनु:- सप्ताह के शुरु में संकेत मिल रहे हैं कि आपको अपनी माता की सेहत की चिंता रहेगी और आपको कुछ घरेलू मुद्दों की वजह से मानसिक अशांति परेशान कर सकती है। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु मेष राशि में गोचर कर रहा होगा। सप्ताह के मध्य भाग में आपको कुछ पेट संबंधी विकार हो सकते हैं। शिक्षा और भावनात्मक संबंधों के लिए यह समय सही रहेगा। अचानक से बच्चों के साथ आपके मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। सट्टा गतिविधियों के लिए यह समय औसत रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें