Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change On Shukra Rashi Parivartan
Grah Gochar : ज्योतिष विज्ञान में ग्रह गोचर शब्द अक्सर सुनने को मिलता है। यहां गोचर का सीधा मतलब ग्रह की चाल से है। ग्रह का राशि परिवर्तन (एक राशि से दूसरी राशि में जाना) गोचर कहलाता है। (Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change On Shukra Rashi Parivartan) ज्योतिष में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु नौ ग्रह हैं। ये गोचर अपनी गति के अनुसार समय-समय पर राशियां बदलते हैं। किसी व्यक्ति के जीवन में ग्रहों के गोचर का बहुत प्रभाव पड़ता है। सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का अवधि अलग-अलग होती है।
सामनें आया मदरसों समेत कई संस्थानों में 144 करोड़ का घोटाला, सरकार ने CBI को सौंपी जांच
मेष राशि के कारोबारियों को व्यापार (व्यापार में आ रही बाधा दूर करने के उपाय) में उन्नति मिलेगी। नया बिजनेस करने जा रहे हैं तो यह समय आपके अनुकूल रहेगा और आपको बहुत लाभ पहुंचाएगा। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और तनाव कम होगा। साथ ही, मन का भय भी दूर होगा।
शुक्र गोचर से मिथुन राशि के लोगों को नौकरी में लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन के आसार बनते नजर आ आएंगे। पढ़ाई या उच्च शिक्षा के लिए भी यह समय बहुत फलित रहने वाला है। नई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।
सिंह राशि के लोगों पर शुक्र गोचर का प्रभाव सबसे अधिक होगा जिसके कारण आपकी लव लाइफ बेहद रोमांटिक और खूबसूरत बनेगी। पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा होगा और अविवाहितों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं।
मकर राशि के लिए शुक्र गोचर नई जॉब का ऑफर लाने वाला है। तरक्की हो सकती है या सैलरी में बढ़ोतरी के पक्के आसार भी बनते नजर आ रहे हैं। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और धन लाभ भी होगा।
शुक्र गोचर के प्रभाव के कारण भाग्य आपका साथ देगा और भविष्य के लिए चीजें बेहतर होंगी। (Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change On Shukra Rashi Parivartan) नौकरीपेशा लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यापार के लिए भी समय अच्छा रहेगा लेकिन किसी को पैसा उधार देने से बचें।