सूर्य करने जा रहे है सिंह राशि मे गोचर, इन राशियों की पलटने वाली है तकदीर, धन सम्पदा के लिए कम पड़ जाएगी जगह

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 05:20 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 05:20 PM IST

Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change With Surya Rashi Parivartan

Sun Transit In Leo

धरती पर हर एक जीव सूर्य से सम्बन्ध रखता है। सूर्य के बिना जीवन संभव नहीं। ऐसे में ज्योतिष के हिसाब से सूर्य का बहुत ज्यादा महत्व है। सूर्य नवग्रहों के स्वामी हैं और सूर्य की दिशा और दशा से सारे ग्रह प्रभावित होते हैं। (Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change With Surya Rashi Parivartan) ग्रहों के प्रभावित होने से वो जिन राशियों के स्वामी हैं वो प्रभावित होते हैं और फिर हम सब प्रभावित होते हैं। ये असर सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी। सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी हैं और अगस्त माह में सूर्य अपने स्वराशी यानी सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

Mekahara Hospital News: संवरेगी मेकाहारा की तस्वीर, 325 करोड़ की लागत से बनेगा 7 मंजिला 700 बिस्तर का अस्पताल

ये बहुत महत्वपूर्ण घटना है और इसका प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा किन्तु जिन राशियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा वो हम आपको बता देते हैं। 17 अगस्त को सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने से कुछ राशियों को लाभ मिलेगा। जानते हैं उन राशियों के बारे में।

कर्क राशि:

कर्क राशि वालों के लिए भी सूर्य गोचर होना यानि सिंह राशि में प्रवेश करना लाभदायक होगा। अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। कामकाज में सफलता मिलने के आसार हैं। लेकिन कर्क राशि वालों के लिए चेतावनी भी है कि वो अपने निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें। सोच समझ कर फैसला लें। नम्रता से बोल चाल करें। कटु वाणी ना बोलें वरना बनने वाला काम भी बिगड़ सकता है।

सिंह राशि:

Sun Transit In Leo : सूर्य गोचर का सबसे ज्यादा फायदा सिंह राशि वालों को होने के असार हैं। एक साथ कई क्षेत्रों में लाभ होंगे। व्यवसाय या नौकरी में लाभ होगा ही साथ ही साथ नए अवसर भी मिल सकते हैं। स्वास्थ्य में बढ़ोतरी होगी, बीमार ना या बहुत कम होंगे। बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप किसी की मदद कर सकते हैं तो जरुर करें क्योंकि आपके द्वारा की गयी सहायता का रिटर्न आपको मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें