शुक्र गोचर से आज से बदल गई इन राशि वालों की किस्मत, उन्नति की बनेगी संभावना, कुबेर की कृपा से होगी धन वर्षा

शुक्र गोचर से आज से बदल गई इन राशि वालों की किस्मत! Luck of These 6 Zodiac Sign will change with Shukra Gochar

शुक्र गोचर से आज से बदल गई इन राशि वालों की किस्मत, उन्नति की बनेगी संभावना, कुबेर की कृपा से होगी धन वर्षा

These zodiac signs will be rich after 3 Days

Modified Date: October 21, 2023 / 09:05 am IST
Published Date: October 21, 2023 9:05 am IST

रायपुर: Luck of These 6 Zodiac Sign will change with Shukra Gochar नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि का पूजन किया जाता है। माता कालरात्रि का रूप बहुत भयंकर है। उनके नाम से ही आसुरी शक्तियां भयभीत होकर भाग जाती हैं। आज नवरात्रि के सातवें दिन कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए जानें पूजा विधि। श्रीदुर्गा का सप्तम रूप श्री कालरात्रि हैं। ये काल का नाश करने वाली हैं, इसलिए कालरात्रि कहलाती हैं।

Read More: PM Modi’s visit MP Update : एक बार फिर एमपी दौरे पर आ सकते हैं PM मोदी, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से करेंगे मुलाकात, चित्रकूट में होग भव्य कार्यक्रम 

Luck of These 6 Zodiac Sign will change with Shukra Gochar इस दिन साधक को अपना चित्त भानु चक्र (मध्य ललाट) में स्थिर कर साधना करनी चाहिए। संसार में कालो का नाश करने वाली देवी कालरात्री ही है। भक्तों द्वारा इनकी पूजा के उपरांत उसके सभी दुःख, संताप भगवती हर लेती है। दुश्मनों का नाश करती है तथा मनोवांछित फल प्रदान कर उपासक को संतुष्ट करती हैं।

 ⁠

मेष –
मेष राशि वालें जातकों के आलस्य, ब्लडप्रेशर तथा श्वासरोग से पीड़ित हो सकते हैं। किसी विषय पर झूठ बोलने की स्थिति निर्मित होने से विश्वास में कमी होने की संभावना। अतः आलस्य तथा

वृषभ –
वृषभ राशि वाले जातकों के वाणी में कटुता से संबंधों में खटास आ सकती है तथा कोर्ट में धन संबंधित विवाद की स्थिति आ सकती है। व्यर्थ की यात्रा तथा उससे विवाद एवं हानि की आशंका बन सकती हैं

मिथुन –
मिथुन राशि वाले जातकों के ऊर्जा का स्तर बहुत अच्छा रहेगा तथा काम में हुनर तथा योग्यता दिखाई देगी किंतु मन में भ्रम की स्थिति तथा इस स्थिति का लाभ विरोधियों या अपनो द्वारा भी उठाया जाकर धोखा खा सकते हैं तथा पार्टनर से विवाद हो सकता है साथ ही वातरोग से कष्ट की भी संभावना बनती है

Read More: World Cup 2023 Points Table : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त..! प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, देखिए सभी टीमों की स्थिति..

कर्क –
कर्क राशि वालें जातक के तृतीय भाव में स्थित सूर्य, बुध और बृहस्पति से आप उत्साह पूर्वक निपुणता से कार्य करेंगे किंतु द्वितीय स्थान में स्थित राहु के कारण मनवांछित सफलता प्राप्त ना होने के कारण आर्थिक कष्ट हो सकता है तथा भाई या सहयोगी से विवाद तथा कटु वचन बोलने के कारण वैमनस्य हो सकता है। अचानक यात्रा करने से स्वास्थ्य या गले में कष्ट होने की भी आशंका।

सिंह –
सिंह राशि वाले जातक का लग्नेश सिंह दूसरे भाव में होने से शत्रु से विजय, अचानक सम्मान की प्राप्ति या दिया गया कर्ज वापस मिल सकता है। किंतु पराक्रमी तथा दुःसाहसी होने के बाद भी बारहवे राहु एवं तीसरे स्थान में शुक्र आलस्य करना आपको हानिकारक हो सकता है साथ ही अधिकारियों से विवाद या वाहन से चोट भी लग सकती है।

कन्या –
कन्या राशि वाले जातक के लग्न स्थान में स्थित बृहस्पति के कारण विद्धान तथा सुखी होता है किंतु पितृगुरूद्धेषी होने से अशुभ फल की प्राप्ति हो सकती है तथा पत्नी/ पार्टनर से विवाद की स्थिति बन सकती है

तुला –
तुला राशि वाले जातक के लग्नेश शुक्र के लग्न में होने से क्षमता के बाहर खर्च कर सकते हैं और उसके कारण अपनो से मिथ्या बोल के कारण अपमान होने की स्थिति बन सकती है साथ ही पत्नी से विवाद तथा व्यवयाय में अचानक धनहानि हो सकती है।

Read More: MP Assembly Election 2023 : आज से होगी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, यहां जानिए पूरा शेड्यूल.. 

वृश्चिक –
इस राशि के जातक के दसम स्थान में शनि दृष्ट राहु के कारण व्यवसाय में या अध्ययन में अचानक बाधा आ सकती है किसी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

धनु –
धनु राशि वाले जातक के लग्न में स्थित मंगल से अचानक धन प्राप्ति होती है किंतु व्यसन या मित्रों के द्वारा उस धन की हानि भी हो जाती है तथा विवाद में फॅस सकते है।

मकर –
मकर राशि वाले जातकों के लग्नेश शनि एकादश स्थान में होने से धार्मिक कार्य में धन खर्च हो सकता है साथ ही मित्र तथा भाई-बहनों से अनबन हो सकती है।

कुंभ –
कुंभ राशि वालें जातकों के सप्तम स्थान में स्थित राहु से पार्टनर के उपर अविश्वास या मतभेद के कारण व्यवसाय में और आय में बाधा हो सकती है साथ ही एकादश स्थान में मंगल और चंद्रमा तथा लग्न में केतु होने से कंधे एवं खानपान के कारण गले में तथा दाॅत में तकलीफ भी संभव।

मीन –
मीन राशि वाले जातक के छठवे स्थान में स्थित राहु के कारण हानि, रोग से धन का संकट होने से पारिवारिक तथा मानसिक अशांति हो सकती है साथ ही आकस्मिक चोरी या महत्वपूर्ण वस्तु के गुम जाने से तनाव तथा माता को कष्ट हो सकता है

Read More: MP Assembly Election 2023 : कांग्रेस की सूची आते ही संगठन में हुआ बड़ा बदलाव..! यहां के कांग्रेस अध्यक्ष को पद से हटाया, सामने आई ये बड़ी वजह.. 

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"