अश्वमेध यज्ञ से अधिक फलदायी होती है परमा एकादशी, इन राशियों की पलट सकती हैं इस व्रत से किस्मत

अश्वमेध यज्ञ से अधिक फलदायी होती है परमा एकादशी, इन राशियों की पलट सकती हैं इस व्रत से किस्मत

Luck Of These 6 Zodiac Signs Will Change on Parama Ekadasi

Modified Date: August 11, 2023 / 06:02 pm IST
Published Date: August 11, 2023 6:02 pm IST

Parma Ekadashi 2023:

सनातन धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है। वैसे तो एक वर्ष में 24 एकादशी पड़ती है परन्तु जिस साल अधिक मास पड़ता है, उस साल 26 एकादशी होती हैं। एकादशी तिथि विष्णु प्रिया है और अधिक मास भी श्री विष्णुजी को समर्पित है, इसलिए धार्मिक दृष्टि से इस एकादशी का महत्व और भी बढ़ जाता है। (Luck Of These 6 Zodiac Signs Will Change on Parama Ekadasi) श्रावण अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को परमा एकादशी कहा जाता है। इस दिन व्रत और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा सावन अधिक मास में भगवान विष्णु समेत भोलेनाथ की पूजा आराधना करने का विधान है।

1. मेष राशि-

आज के राशिफल के अनुसार शनिवार यानि 12 अगस्त 2023 के दिन मेष राशि के जातकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। इस दिन आय परिवर्तन से जीवन शैली में बदलावा खुशी का कारण बनेंगे। आजीविका के नए स्त्रोत्र स्थापित होने के साथ ही पारिवार में सोहार्द बना रहेगा। आज के दिन आप मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

 ⁠

2. वृषभ राशि-

आज के राशिफल के अनुसार शनिवार यानि 12 अगस्त 2023 के दिन वृषभ राशि के जातक अपने हिसाब से जिन्दगी जीना पसंद करेंगे। जो लोग आप के कार्यों की हमेशा सराहना करते थे वे शनिवार के दिन आप का विरोध करेंगे। भवन भूमि के विवादों का अंत होने के अलावा आज के दिनद आपका पिता के व्यवसाय में मन नहीं लगेगा।

3. सिंह राशि-

आज के राशिफल के अनुसार शनिवार यानि 12 अगस्त 2023 के दिन सिंह राशि के जातकों के वे कार्य जो काफी समय से रुके हुए हैं वे आपके संपर्कों की बदौलत पूर्ण होंगे। उचित होगा कि अपनी सेहत को नजरअंदाज न करें। वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि अनावश्यक किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है। आज आपको खातिरदारी करनी पड़ सकती है। साथ ही आज आपकों बहनों के विवाह की चिंता सता सकती है।

4. कन्या राशि-

आज के राशिफल के अनुसार शनिवार यानि 12 अगस्त 2023 के दिन कन्या राशि के जातकों को जल्दबाजी में किए फै सलेे भारी नुकसान दे सकते हैं। शनिवार के दिन आप की बातों को परिवार में सुना जायगा। आज आपकी धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता रहेगी। जीवन साथी के स्वास्थ में सुधार के बीच परीक्षा परिणाम अनुकूल रहेगा।

5. धनु राशि-

आज के राशिफल के अनुसार शनिवार यानि 12 अगस्त 2023 के दिन धनु राशि के जातकों के नए भवन में जाने के योग है। ध्यान रहे आज के दिन वे लोग आपसे मुंहफेर सकते हैं, जिनका आपने सदैव सहयोग किया। यदि दवाई बीमारी पर असर नहीं दिखा पा रही है तो लापरवाही छोड़ें और डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति की सलाह लें।

6. मकर राशि-

आज के राशिफल के अनुसार शनिवार यानि 12 अगस्त 2023 के दिन मकर राशि के जातकों के लिए शेयर बाजार में निवेश लाभकारी रहेगा, इसक अलावा आज कार्यस्थल पर नई योजना भी लाभप्रद रहेगी। इस दिन आपको अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा, साथ ही पड़ोसियों की मदद भी करनी होगी। (Luck Of These 6 Zodiac Signs Will Change on Parama Ekadasi) ध्यान रहे क्रोध को खुद पर हावी न होने दे नहीं तो परिजन नाराज हो जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown