अक्टूबर में होने जा रहा है इन राशियों में बड़ा परिवर्तन, जाने किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Luck Of These Five Zodiac Signs Will Change And Become Rich With Surya Ka Rashi Privaratan अक्टूबर में होने जा रहा है इन राशियों में बड़ा परिवर्तन

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 11:56 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 11:56 PM IST

सूर्य का तुला राशि में गोचर

सूर्य 18 अक्टूबर 2023 को तुला राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य का तुला राशि में यह गोचर इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस समय सूर्य नीच राशि में आएंगे और केतु के साथ तुला राशि में भी गोचर करेंगे और सूर्य को ग्रहण का भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में सूर्य के तुला राशि में गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।

बुध का तुला राशि में गोचर

गुरुवार, 19 अक्टूबर को बुध ग्रह कन्या राशि से तुला राशि में गोचर कर रहा है। तुला राशि में बुध के आने से त्रिग्रही योग बन रहा है क्योंकि तुला राशि में सूर्य और मंगल पहले से ही मौजूद हैं। वहीं सूर्य और बुध के एक राशि में आने से बुधादित्य योग भी बन रहा है।

राहु का मीन राशि में गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सबसे कठोर ग्रहों में राहु का नाम भी विशेष रूप से लिया गया है। लगातार वक्री रहने वाले और हर डेढ़ साल में अपनी राशि बदलने वाले राहु का प्रभाव शनि के समान ही माना जाता है। राहु गोचर 2023 की बात करें तो इस वर्ष राहु का गोचर 30 अक्टूबर तक मेष राशि में रहेगा, लेकिन इसके बाद 30 अक्टूबर को राहु वक्री होकर मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा, जो बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि है।

केतु का कन्या राशि में गोचर

वैदिक ज्योतिष में केतु को भी राहु की तरह एक मायावी ग्रह माना गया है, जिसका किसी भी राशि पर स्वामित्व नहीं है। विद्वानों के मत के अनुसार केतु को मंगल के समान फल देने वाला कहा गया है। इसका मतलब यह है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल अच्छा है तो जाहिर है कि उसे केतु से अच्छे परिणाम मिलते हैं। 30 अक्टूबर 2023 को जब केतु ग्रह तुला राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश करेगा तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।