नई दिल्ली: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष महत्व होता है। शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। शनिदेव को न्याय और कर्मफलदाता का दर्जा हासिल है। (Luck of These Four Zodiac Sign Will Change With Shri Shani Dev Kripa) अक्सर लोग शनि का नाम आते ही डर जाते हैं। हालांकि शनि हर समय और हर एक को परेशान नहीं करते हैं।
नवपंचम राजयोग: 30 जून तक इन 4 राशि वालों पर होगी शनि-शुक्र की मेहरबानी, नहीं रहेगी धन की कमी
वृष राशि:
आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। बिजनेस करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आप किसी दोस्त की मदद कर सकते हैं। आपको अपनी पिछली किसी बड़ी गलती का एहसास होगा साथ ही इससे सबक लेकर आप इन गलतियों को करने से बचेंगे। किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
सिंह राशि:
दिन फायदेमंद रहेगा। आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। पैसे के मामले में आप उधार के देने-लेने से बचें। इस राशि वाले छात्र किसी से बहस ना करें, पढ़ाई के प्रति आपका रूझान बना रहेगा। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। आपकी तीव्र बुद्धि के कारण आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे है।
शनिवार को इन राशियों का होगा भाग्योदय, चमक उठेगी जातकों की किस्मत, धन प्राप्ति कर हो जाएंगे मालामाल
वृश्चिक राशि:
दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिजनेस से संबंधित किसी बड़े फैसले के लिए दिन अच्छा है। किसी महत्तवपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते है। इस राशि के जो लोग बेरोजगार बैठे है उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। (Luck of These Four Zodiac Sign Will Change With Shri Shani Dev Kripa) जिससे आपको खुशी होगी। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। लेकिन किसी के साथ पैसों के महत्वपूर्ण एग्रीमेंट में सावधानी रखें। लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
धनु राशि:
दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। अगर आप नयी जमीन लेने की सोच रहे हैं तो शुभ महूरत जरूर देख लें, इससे आपको भविष्य में फायदा जरूर होगा। ऑफिस के किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिये पिछली कम्पनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा। बॉस आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहें तो आपके लिए अच्छा होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आज सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का…
3 hours agoआज इन राशि वालों को मिलने वाला है शुभ संकेत,…
4 hours agoआज इन राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ,…
4 hours agoDhan Raj Yoga : इन राशियों पर बनेगा ‘धन राज…
12 hours ago