these zodiac signs will shine
Shukra Rashi Parivaratan/Gajlakshmi Rajyoga: ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से अक्टूबर का महीना काफी खास माना जा रहा है। बता दें कि महीने की शुरुआत में ही शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे है। यह राशि परिवर्तन 2 अक्टूबर को 4:09 मिनट पर सिंह राशि में होने वाला है। सिंह राशि ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य की राशि है।
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का गोचर धन के मामले में लाभदायी साबित होगा, क्योंकि शुक्र आपकी राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं. गजलक्ष्मी योग के कारण आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. खर्चे होंगे लेकिन बचत भी होगी. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. लव लाइफ में चल रही परेशानी दूर होगी. शादी के लिए अच्छे ऑफर आएंगे. मां की सलाह कुछ कार्यों में सफलता दिला सकती है. नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के प्रबल योग हैं.
कन्या राशि (Virgo): शुक्र की बदलती चाल से कन्या राशि वालों को बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा. निवेश का अनुकूल समय है. पुराने किए इनवेस्टमेंट से अपार धन मिलने के योग हैं. पैतृक संपत्ति से भी लाभ होगा. शुक्र की कृपा से जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा और वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी.
मकर राशि (Capricorn): शुक्र के राशि परिवर्तन से गजलक्ष्मी राजयोग का पूरा लाभ आपको मिलेगा. ऑफिस में आपके कार्य की सराहना होगी. काम की बदौलत ही नई नौकरी के अवसर मिलेंगे मनचाही सैलेरी मिलने के योग है. पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस से अच्छा लाभ मिलेगा. नई डील फाइनल हो सकती है जो लंबे समय तक फायदेमंद साबित होगी.
तुला राशि (Libra): शुक्र अपनी चाल बदलते हुए आपकी राशि में कर्म भाव में वक्री होंगे. इससे व्यापारी और नौकरीपेशा दोनों को आर्थिक लाभ मिलने वाला है. आपकी योजनाएं सफल होंगी. मीडिया, मार्केटिंग, शिक्षा और संचार से जुड़े लोगों का समय अद्भुत और शानदार रहने वाला है. वाणी से लोगों को आकर्षित कर पाएंगे, जो आपके सफलता के लिए फायदेमंद रहेगा.