परिवर्तन राजयोग से सूर्य की तरह चमक उठेगी किस्मत, छप्पर फाड़कर होगी पैसों की बारिश, ख़त्म हो जायेगा हर उधार, पढ़े राशिफल

  •  
  • Publish Date - August 18, 2023 / 04:56 PM IST,
    Updated On - August 18, 2023 / 04:56 PM IST

Luck Of These Three Zodiac Signs Will Change With Parivartan RajYog

Parivartan RajYog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार परिवर्तन राजयोग (Luck Of These Three Zodiac Signs Will Change With Parivartan RajYog) तब बनता है जब दो ग्रह आपस में अपने भावों का आदान-प्रदान करते हैं। एक उदाहरण की सहयता से इसे बेहतर तरीके से समझते हैं, जैसे ग्रह ‘ए’ ग्रह ‘बी’ ग्रह के भाव में बैठा है। जब दो ग्रह अपने भावों का आदान-प्रदान करते हैं, तो वे ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वे अपने ही भाव में विराजमान हों। आमतौर पर, दोनों ग्रह जिस भाव में बैठे होते हैं, उसके महत्व को बढ़ाने की कोशिश करते हैं। जब ग्रह अपने भाव में स्थित होते हैं, तो यह ग्रह जातक को मजबूत परिणाम देता है। साथ ही परिवर्तन योग (parivartan rajyog) में दोनों ग्रह एक समान व्यवहार करते हैं। जब ग्रह अपने भावों का आदान-प्रदान करते हैं, तो वे परस्पर पहलू की तरह आपस में जुड़े होते हैं।

Chandrayaan-3 Update : बस कुछ कदम दूर है चांद…! लैंडर मॉड्यूल की गति हुई धीमी, लैंडर इमेजर ने भेजा ये वीडियो 

मेष राशि:

इन जातकों के लिए परिवर्तन राजयोग बहुत ही शुभ माना जा रहा है। इस दौरान आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। साथ ही कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस अवधि में जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। लंबे समय से अटके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे। साथ ही जो लोग विवाह के लिए योग्य साथी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी सफलता प्राप्त होगी।

कन्या राशि:

इस राशि के जातकों के लिए परिवर्तन राजयोग फलदाई साबित होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे और सेहत में सुधार आएगा। आय में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। जो लोग विदेश में नौकरी पाने के अवसर तलाश रहे हैं, उन्हें भी सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। इसके साथ निवेश किए गए धन से लाभ मिलने की संभावना अधिक है।

तुला राशि:

इस राशि के जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग शुभ माना जा रहा है। राजयोग की अवधि में पदोन्नति के संकेत मिल रहे हैं। साथ ही नौकरी एवं व्यापार के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करने के नए अवसर प्राप्त होंगे। (Luck Of These Three Zodiac Signs Will Change With Parivartan RajYog) कार्यस्थल पर जातकों को नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है, जिससे भविष्य में लाभ मिलने की संभावना अधिक है। इसके साथ जातक द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों में भी सफलता प्राप्त होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें