इन तीन राशियों के जातकों की खुलेगी किस्मत, 24 मई को बन रहा ये शुभ राजयोग, मिलेगी तरक्की, गौरव, यात्रा, नौकरी, धन और सफलता

Gajakesari Rajyog 24 मई को हो रहा इस राजयोग का निर्माण, गजलक्ष्मी योग से 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिथुन-तुला को तरक्की

इन तीन राशियों के जातकों की खुलेगी किस्मत, 24 मई को बन रहा ये शुभ राजयोग, मिलेगी तरक्की, गौरव, यात्रा, नौकरी, धन और सफलता

Gajakesari Rajyog

Modified Date: May 21, 2023 / 08:49 am IST
Published Date: May 21, 2023 8:49 am IST

Gajakesari Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह नक्षत्र की स्थिति में बदलाव के साथ ही राशियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ते हैं। कुंडली में मौजूद योग के आधार पर व्यक्ति के भाग्य का निर्माण होता है। व्यक्ति के भाग्य पर इसका असर देखने को मिलता है। किसी की कुंडली में मंगल सहित लक्ष्मी योग और अन्य महत्वपूर्ण योग हो तो उसके भविष्य काफी अच्छे माने जाते हैं।

गजकेसरी राजयोग

Gajakesari Rajyog: ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ ही कई ग्रहों के शुभ संकेत दे रहे हैं। इसी तरह का एक राजयोग है गजकेसरी राजयोग। इसके ज्योतिष में शुभ और उत्तम प्रयास नजर आते हैं। गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होता है। गजकेसरी योग से मान, सम्मान और धन दौलत की प्राप्ति होती है।

Gajakesari Rajyog: 24 मई को चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेंगे और मेष राशि में गुरु पहले से विद्यमान है। ऐसे में एक दूसरे से केंद्र में स्थित होने के कारण गजकेसरी योग का निर्माण होगा। जिसका असर कई राशियों पर पड़ेगा। गुरु और चंद्रमा जब किसी राशि में बैठे हो तो गुरु जिस राशि में उस राशि के चौथे, सातवें और दसवें घर में चंद्रमा हो तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है। गजकेसरी राजयोग का लाभ मिलने के साथ ही जातकों को गुणवान, ज्ञानी, उत्तम गुणों वाला होता है। इसके साथ ही उसने तरक्की उन्नति की प्राप्ति होती है।

 ⁠

मेष

Gajakesari Rajyog: मेष राशि वाले को गजकेसरी राजयोग का लाभ मिलेगा। गुरु आपकी राशि में विद्यमान है। ऐसे में धन की प्राप्ति होगी। प्रबल योग बन रहे हैं। इसके साथ कोई भी काम लंबे समय से रुका हुआ है तो वह इस समय पूरा होगा। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को नौकरी मिल सकती है। आय में वृद्धि होगी। इंक्रीमेंट के आसार नजर आ रहे हैं।

मिथुन

Gajakesari Rajyog: मिथुन राशि के जातकों को गजकेसरी राजयोग का लाभ मिलेगा। चंद्रमा का गोचर आपके धन भाव में हो रहा है। ऐसे में मुनाफा और धन की प्राप्ति होगी। वाणी की वजह लोगों का दिल जीतेंगे। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। भौतिक सुख का लाभ मिलेगा। वाहन घर की खरीदारी कर सकते हैं।

तुला

Gajakesari Rajyog: तुला को राजयोग का लाभ मिलेगा। कुंडली के गुरु और दशम भाव में चंद्रमा का गोचर हो रहा है। व्यापार में लाभ होगा। लाभ की स्थिति रहेगी। मुनाफा होगा। जीवन साथी या पत्नी को अच्छी नौकरी मिल सकती है। आमदनी बढ़ने के आसार नजर आ रहे है। नौकरी में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में खुशियां भरी रहेगी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें- महालक्ष्मी योग से चमकेगी किस्मत, इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव, करियर में सफलता के साथ धन समस्या होगी हल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...