आज से बदल जाएंगे इन तीन राशियों के भाग्य, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…
आज से बदल जाएंगे इन तीन राशियों का भाग्य : luck of these zodiac signs will rain with Maa Lakshmi ki kripa,luck of these zodiac signs will
These 4 zodiac signs will earn money and become rich on Saturday
मेष राशि : सूर्यदेव आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दूसरा स्थान धन तथा आपके स्वभाव से संबंध रखता है। इस महीने सूर्य़देव आपके धन के भण्डार भरेंगे। इस दौरान अचानक धन लाभ होगा। हालांकि 17 जुलाई तक आपका स्वभाव उग्र रहेगा। लिहाजा धन की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए और अपने स्वभाव से सबका मन जितने के लिए मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर नारियल का दान करें। अतः शैय्या सुख से संबंधित परेशानी से छुटकारा पाने क लिए और बढ़ते खर्चों पर रोक लगाने के लिए इस दौरान सुबह के समय अपने घर के खिड़की।
Read More : बिपरजॉय का बढ़ा खतरा, सुरक्षित ठिकानों पर लाए जा रहे लोग, NDRF की 12 टीमें तैनात…
तुला राशि : सूर्यदेव आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख से है, परन्तु साथ ही इस स्थान का संबंध व्यय से भी है। सूर्य के इस गोचर से आपको शैय्या सुख पाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है, साथ ही आपके खर्चें भी बढ़ेंगे। सूर्यदेव आपके लग्न यानि पहले स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में लग्न स्थान हमारे शरीर तथा मुख से संबंध रखता है। अतः इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको कई तरह के फायदे होंगे। इस दौरान आप एक राजा के सामान जीवन व्यतीत करेंगे।
Read More : चक्रवात बिपरजॉय का असर, देश के कई राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कुंभ राशि : किसी से किया हुआ वादा पूरा करेंगे। आपके यश-सम्मान में बढ़ोतरी होगी, लवमेट्स के साथ रिश्ता मजबूत होगा। साथ ही आपकी संतान को भी न्यायालय से लाभ मिलेगा। लिहाजा सूर्यदेव के शुभ फल को बनाए रखने के लिए सूर्यदेव के मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:’ इससे आपको सूर्यदेव के शुभ फल मिलते रहेंगे।
Read More : चक्रवात बिपरजॉय का असर, देश के कई राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Facebook



