Mangalwar ke Achuk Upay : 11 मंगलवार लगातार इन उपायों को करने से होंगे चमत्कार,, बजरंगबली के साथ शनि देव की भी होगी विशेष कृपा

By doing these measures for 11 consecutive Tuesdays, miracles will happen,, along with Bajrangbali, Shani Dev will also have special blessings

Mangalwar ke Achuk Upay : 11 मंगलवार लगातार इन उपायों को करने से होंगे चमत्कार,, बजरंगबली के साथ शनि देव की भी होगी विशेष कृपा

Mangalwar ke Achuk Upay

Modified Date: May 27, 2025 / 04:16 pm IST
Published Date: May 27, 2025 4:16 pm IST

Mangalwar ke Achuk Upay : हनुमान जी और शनिदेव के बीच एक बड़ा ही अद्भुत संबंध है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, हर मंगलवार को हनुमानजी पूजा करने का खास महत्‍व हिंदू शास्‍त्रों में बताया गया है। मान्‍यता है कि अगर आप हनुमानजी की भक्ति से जुड़े कुछ विशेष उपाय करेंगे तो शनिदेव की क्रूर दृष्टि आप पर कभी नहीं पड़ेगी। दरअसल ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा करने वाले लोग शनि देव को भी बहुत प्रिय होते हैं। यदि आप हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं तो उससे मिलने वाला फल शनि दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या के प्रभाव को कम करने में बड़ी ही असरदार माना जाता है। तो हम आपको बता रहे हैं मंगलवार की शाम के लिए कुछ ऐसे उपाय जो बहुत ही कारगर माने जाते हैं।

Mangalwar ke Achuk Upay

– यदि संभव हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर परिक्रमा करें और बंदरों को कुछ खिलाएं।
– हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए प्रभु श्रीराम का ध्यान और नाम जप करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।
– मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं ।
– मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली को 11 पीपल के पत्ते अर्पित करें।
– तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें।
– हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को शाम में हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं ।
– संध्या के समय शुद्ध होकर हनुमान जी और शनि मंत्र का जप करें। शांत मन और पूर्ण एकाग्रता से निम्न मंत्रों में से किसी एक का कम से कम 108 बार जप करें।

 ⁠

Mangalwar ke Achuk Upay

हनुमान जी का बीज मंत्र है “ॐ हं हनुमते नमः, इसका जाप करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और मन को शांति मिलती है।

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
ॐ शं शनैश्चराय नमः

Mangalwar ke Achuk Upay

ध्‍यान रखें कि मंत्र का जप करते समय काले आसन पर बैठें और सामने शनि देव या हनुमान जी की तस्वीर रखें और दीपक जलाकर ध्यान करें। इसका लाभ यह होगा कि शनि की क्रूर दृष्टि को शांत करने में मदद होगी और जीवन में स्थिरता और प्रगति का आगमन होगा। अगर आपके जीवन में किसी प्रकार का तनाव चल रहा है तो उसमें आपको शीघ्र ही राहत प्राप्‍त हो सकती है।

Mangalwar ke Achuk Upay

मंगलवार को ध्यान रखने योग्य बातें
मंगलवार को बाल और नाखून न काटें।
मंगलवार को धार वाली चीजें न खरीदें।
मंगलवार को दक्षिण दिशा में धार वाली चीजें न रखें।
मंगलवार को रसोई में खाना पकाते समय रोटी या सब्जी को जलने न दें।
मंगलवार के दिन मांसाहार घर में न पकाएं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और लाल गाय को खिलाएं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और मूर्ति पर चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
मंगलवार के दिन लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें।
मंगलवार के दिन किसी गरीब मजदूर को चाय पिलाएं और खाना खिलाएं।
मंगलवार के दिन गरीब लोगों और बच्चों में मिठाई बांटें।

——

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Shani Janm Katha : पिता और पुत्र की आपस में क्यों नहीं बनती? क्यों शनि देव के जन्म के बाद सूर्य देव ने मचाया बवाल?

Shaniwar Ke Niyam : शनिवार के दिन इन कार्यों को करने से शनिदेव कर देंगे बर्बाद, आर्थिक तंगी के साथ हर तरफ मिलेगी नाकामयाबी..

June 2025 Festivals : जून माह 2025 में निर्जला एकादशी से लेकर गुरु हरगोविंद सिंह जयंती जैसे महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों की सम्पूर्ण सूचि

Chaturmas kab hai : 2025 में कब से कब तक रहेगा चतुर्मास? जाने तिथि, महत्त्व एवं इस बीच क्यों लग जाती है शुभ कार्यों पर रोक?

Rudra Hanuman Mantra : एकमात्र रक्षा कवच की तरह काम करता है हनुमान जी का ये शक्तिशाली मंत्र, इसे सुनने मात्र से ही महसूस होंगे आश्चर्यजनक लाभ

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.