रोज होती है पति पत्नी के बीच लड़ाई तो अपनाएं पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, दोनों के बीच खूब बरसेगा प्यार

pati patni ke jhagde ke upay pradeep mishra श्रीफल से बढ़ेगा पति पत्नी में प्यार, तलाक की स्थिति कभी नहीं होगी उत्पन्न

रोज होती है पति पत्नी के बीच लड़ाई तो अपनाएं पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, दोनों के बीच खूब बरसेगा प्यार

pati patni ke jhagde ke upay pradeep mishra

Modified Date: March 11, 2023 / 08:10 pm IST
Published Date: March 11, 2023 8:03 pm IST

pati patni ke jhagde ke upay pradeep mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पंडित मिश्रा पति पत्नी के बीच झगडे को सुलझाने का उपाय देते हैं।

श्रीफल से बढ़ेगा पति-पत्नी में प्यार

pati patni ke jhagde ke upay pradeep mishra: वीडियो में पंडित मिश्रा कहते है कि यदि घर में तनाव चल रहा है, पति पत्नी का झगड़ा अदालत तक पहुंच गया है, या बात तलाक तक पहुंच गयी है तो एक श्रीफल से इन सब चिंताओं का निवारण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे घरवालों को एक श्रीफल पर पति पत्नी के नाम और तुमरुका जी का नाम लेकर लच्छा मौली लपेट लेना चाहिए। इसके बाद उसे पूरे घर में घुमाया जाये। पंडित जी दावा करते है कि यदि उस श्रीफल को फिर शंकर जी के मंदिर में समर्पित कर दिया जाए तो पति पत्नी में प्यार बढ़ने लगेगा। अगर तलाक की भी बात चल रही होगी तो वो बात भी सुलझ जाएगी।

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Girdhar Maharaj (@girdhar_maharaj_bhajan)

ये भी पढ़ें- इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9000 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी बंपर सैलेरी, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

ये भी पढ़ें- “मैं दिखने में सुंदर नहीं हूं…” लिखने के बाद की आत्महत्या, महिला डॉक्टर की डायरी ने खोले कई राज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...