नए साल में इस राशि वालों की खुलेगी किस्मत, करियर में मिलेगी अपार सफलता, साल भर मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा

People of this zodiac will have the biggest change in the new year 2023 कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है।

नए साल में इस राशि वालों की खुलेगी किस्मत, करियर में मिलेगी अपार सफलता, साल भर मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा

People of this zodiac will have the biggest change in the new year

Modified Date: December 23, 2022 / 09:12 pm IST
Published Date: December 23, 2022 8:59 pm IST

People of this zodiac will have the biggest change in the new year: सभी लोगों को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में नई उमंगें और सुख-समृद्धि लेकर आए। कुछ लोग राशियों के आधार पर भी अपना भविष्य जानने के इच्छुक होंगे। ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि साल 2023 कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। धन, करियर, कारोबार और सेहत के मोर्चे पर आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं।

Read more: अब घर-घर ‘थार’! बड़े बदलाव के साथ पेश होगी सस्ती Mahindra Thar, कीमत बस इतनी 

आर्थिक

साल 2023 आर्थिक मोर्चे पर आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है। जनवरी में सूर्य के 12वें भाव में गोचर करने से खर्चों में इजाफा होगा। हालांकि दूसरे भाव में बृहस्पति के रहने से आय के साधनों से पर्याप्त धन आता रहेगा। शनि के आपकी राशि में गोचर करने के बाद आप अपने बैंक बैलेंस को ज्यादा बेहतर ढंग से मेंटेन रख पाएंगे। निवेश करने के लिए साल अनुकूल रहने वाला है।

 ⁠

करियर

साल 2023 कुंभ राशि वालों के लिए कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। अगर बात करें आपके करियर की तो आप अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। मार्च और अप्रैल के बीच नौकरी बदलने का प्रयास कर सकते हैं। मई से अगस्त के बीच कार्यक्षेत्र में थोड़ी बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ सकदा है। सितंबर से आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे और फिर साल के अंत तक खूब उन्नति करेंगे।

एजुकेशन

साल 2023 पढ़ाई-लिखाई के लिहाज से आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। एजुकेशन के मामले में साल की पहली तिमाही आपके लिए बेहद शानदार रहेगी। मई, जुलाई और नवंबर के महीनों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत लकी हो सकती है। इस दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।

Read more: यहां की राजधानी में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की मौके पर मौत, चार लोग बुरी तरह से घायल 

रिलेशनशिप

People of this zodiac will have the biggest change in the new year: रिलेशनशिप के मामले में साल 2023 आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। साल की शरुआत में कुंभ राशि के जातक पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों का एहसास करेंगे। जनवरी से मार्च के उत्तरार्ध तक का समय आपके लिए बहुत उत्तम रहने वाला है। हालांकि मार्च में जब मंगल पंचम भाव में गोचर करेगा तब रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो जाएंगे। लड़ाई-झगड़े और तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको दांपत्य जीवन में दुखों का सामना करना पड़ सकता है। जुलाई से अगस्त के बीच वैवाहिक बंधन में बंधने की शुरुआत हो सकती है।

सेहत

साल 2023 में कुंभ राशि वालों को सेहत से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेना होगा। वर्ष की शुरुआत में जब शनि 12वें भाव में होगा। तो आपकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि 17 जून को सूर्य के मार्गी होने के बाद आपको राहत मिल सकती है। फिर मई से अगस्त के बीच बृहस्पति-राहु के योग से बने गुरु-चांडाल दोष शारीरिक पीड़ा का कारण बन सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में