इस अंक वाले लोगों के पास होता है बेशुमार पैसा, धन के मामले में होते हैं बेहद लकी

People with this number have a lot of money जन्म तारीख के नंबर को लकी मानता है तो कोई किसी एक खास नंबर को किसी वजह से लकी मान लेता है।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 08:05 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 08:05 PM IST

People with this number have a lot of money: हर किसी का कोई न कोई नंबर लकी होता है। कोई अपनी जन्म तारीख के नंबर को लकी मानता है तो कोई किसी एक खास नंबर को किसी वजह से लकी मान लेता है। वहीं कुछ नंबर ऐसे होते हैं जिन्हें अमूमन सभी लोग शुभ मानते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं नंबर 7 की, जिसे कई कारणों से लकी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि नंबर 7 वाले लोग किस्मत के धनी होते हैं। इन्हें जीवन में बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है।

Read more: पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, देखकर आप भी कहेंगे- काश ना होता विभाजन 

अंक सात को सभी धर्मो में गूढ़ अंक के रुप में स्वीकार किया गया है। क्योकि सात अंक का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व होता है। जैसे सप्ताह में सात दिन होते हैं, स्वर्ग में जाने के लिए सात पायदान होते हैं, इन्द्रधनुष में भी सात रंग होते हैं, पृथ्वी से भौतिक रुप में सिर्फ सात ग्रह ही दिखाई देते हैं। मानव शरीर के अंदर भी सात चक्र होते हैं।

किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है। यही उनका लकी नंबर भी होता है। अगर आप कोई काम कर रहे हैं और आपको किसी न किसी जगह 7 नंबर सबसे ज्यादा दिख रहा है तो इसका मतलब आपको उस कार्य में सफलता जरूर हासिल होगी। आमतौर पर अंक 7 को गुप्त अंक कहा जाता है। इसलिए इस अंक के जातक रहस्यात्मक प्रवृत्ति के होते हैं।

Read more: मां लक्ष्मी की कृपा से बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, नोटों की होगी बरसात, मिलेगी नौकरी में तरक्की

People with this number have a lot of money: इस अंक के लोग कई कार्यों को गुप्त तरीके से करने में माहिर होते हैं। ये लोग जहां जाते हैं वहां इनकी अलग पहचान बन जाती है। अंक 7 वाले जातकों में निर्णय लेने की अच्छी समझ होती है। ये लोग हर समय कुछ न कुछ करना चाहते हैं इन्हें आराम कम ही पसंद आता है। ये लोग अपने में ही खुश रहते हैं। ये जातक हर काम को समय से पहले खत्म करने पर विश्वास रखते हैं। इनका नजरिया जीवन के प्रति और लोगों से बिल्कुल अलग होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें