Pitru Paksha 2023: इसी महीने शुरू होगा पितृ पक्ष,अभी से कर लें तैयारी, भूल कर भी न करें ये काम

Pitru Paksha 2023: धर्मशास्त्रों में बताया गया है कि कि पितृपक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है, इसका समापन अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होता है।

Pitru Paksha 2023: इसी महीने शुरू होगा पितृ पक्ष,अभी से कर लें तैयारी, भूल कर भी न करें ये काम

Pitru Paksha 2023

Modified Date: September 3, 2023 / 06:43 pm IST
Published Date: September 3, 2023 6:43 pm IST

Pitru Paksha 2023: वाराणसी। पितरों को प्रसन्न करने के लिए​ तय खास दिन​ जिसे हम पितृपक्ष के नाम से जानते हैं, वह जल्द ही आने वाला है। हिंदू पंचाग के भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है। पितृ पक्ष का समय पितरों के लिए समर्पित होता है, इन 16 दिनों में श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण का विधान है, इस वर्ष 29 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण से पितृ प्रसन्न होते हैं और जीवन के कष्ट को दूर करते हैं।

धर्मशास्त्रों में बताया गया है कि कि पितृपक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है, इसका समापन अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होता है। लोक मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितर अपने परिवारजनों से मिलने धरती लोक पर आते हैं।

पितरों को प्रसन्न करने के लिए 16 दिन खास

Pitru Paksha 2023 : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 16 दिन के इस तिथि में श्राद्ध और पिंडदान से मृत व्यक्ति के आत्मा को शांति मिलती है। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि जिस तिथि जिस पूर्वज की मृत्यु हुई हो, पितृपक्ष के उसी तिथि में उनका पिंडदान और श्राद्ध करना चाहिए, ऐसा करने से मृतक आत्मा को शांति मिलती है और पितरों की कृपा परिवार पर भी सदैव बनी रही हैं। लेकिन जिन लोगों को अपने पितरों के मृत की तिथि नहीं पता होती उन्हें अमावस्या तिथि पर उनका पिंडदान और श्राद्ध करना चाहिए, पंचाग के अनुसार इस बार अमावस्या तिथि 14 अक्टूबर है।

 ⁠

पितृ पक्ष पर इन चीजों का रखे ध्यान

पितृ पक्ष के 15 दिनों में भूल कर भी शराब, मांस का सेवन नहीं करना चाहिए, इसके अलावा, इस अवधि में लहसुन और प्याज सेवन नहीं करना भी बेहद श्रेष्ठ होता है। जिससे पितर देवता प्रसन्न रहते हैं और परिवार पर अपनी कृपा बरसाते हैं।

read more: Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले आखिर क्या प्लान का रही है I.N.D.I.A.?.. कांग्रेस ने लिया यह बड़ा फैसला

read more: PM Modi To PTI: हमारी कामयाबी को जानने एक लाख से ज्यादा विदेशी प्रतिनिधि आ चुके है भारत… हमने बदल दिया दुनिया का दृष्टिकोण


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com