नहीं करना चाहिए ये 4 प्रकार का भोजन, पंडित मिश्रा ने बताए इसके दुष्प्रभाव, आज ही सुधार लें ये आदत

pradeep mishra ne btaya khane wala upaye सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताए 4 प्रकार के खाने के बुरे परिणाम

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 04:13 PM IST

pradeep mishra ne btaya khane wala upaye: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने एक ऐसा उपाए बताया है जिसमे उन्होंने बताया कि किस प्रकार का खाना नहीं खाना चाहिए।

pradeep mishra ne btaya khane wala upaye: इस वीडियो में पंडित मिश्रा बताते है कि बाणों की सैया पर लेटे भीष्मपितामाह अर्जुन को कहते है कि अरे अर्जुन 4 तरह का भोजन बेकार होता है। पहला जिस भोजन की थाली को ठोकर लग गई वो खाना नली में पड़े कीचड़ के समान होती है। दूसरे नंबर का भोजन वो होता है जिस थाली को लांघ कर चला गया वो भोजन गंदगी के बराबर होता है। तीसरे नंबर का भोजन जिसमें बाल पड़ा हो वो भोजन दरिद्रता के समान होता है। और चौथे नंबर का भोजन वो होता है जो पति और पत्नी अगर एक ही थाली में खाना खाते है तो वह मदिरा के तुल्य होता है। यदि पति और पत्नी एक ही थाली में बैठकर भोजन कर रहें है तो वह मदिरा के समान होता है। पति के खाना खाने के बाद अगर पत्नी उसी थाली में भोजन करती है वह चारो धाम के प्रसाद से बड़ा महाप्रसाद बन जाता है।

pradeep mishra ne btaya khane wala upaye: लेकिन अगर दोनों का साथ भोजन करने का नियम है तो दोनों अलग-अलग थाली लगाए लेकिन पति के साथ एक ही थाली में भोजन करना रोज बैठकर मदिरा पीने के बराबर है। आगे उन्होंने कहा कि एक ही थाली में भोजन करने से प्रेम बढ़ता है लेकिन शिव पुराण कहती है कि जिस घर में पति पत्नी एक ही थाली में भोजन करते है उस घर की दशा बहुत खराब होती है। उस घर के बच्चे कभी भी विद्या में उत्तम नहीं हो सकते है। उस घर के बच्चे कभी सत्य मार्गी नहीं निकल सकते वे मार्ग से विचलित ही निकलेंगे। क्योकि वह मदिरा के नशे में पैदा हुए थे। आगे उन्होंने कहा कि अगर बेटी कुवारी हो और बाप के साथ बैठकर एक थाली में भोजन करती है तो उस बाप की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती है। क्योंकि बेटी बाप के काल का हरण कर लेती है।

ये भी पढ़ें- विवादों में आई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूर्व सीएम ने उठाए सवाल, प्रेगनेंसी टेस्ट से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, विभाग ने जताई बारिश की संभावना, जानें आपके जिले का हाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें