Puri Jagannath Temple Flag: जगन्नाथ मंदिर से ध्वज उड़ाकर ले गया चील, अनहोनी की आशंका या चमत्कारी घटना? जानें क्या है ध्वज का रहस्य
जगन्नाथ मंदिर से ध्वज उड़ाकर ले गया चील...Puri Jagannath Temple Flag: An eagle flew away with the flag from the Jagannath temple
Puri Jagannath Temple Flag | Image Source | IBC24
- पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर से ध्वज ले उड़ा चील
- ज्योतिषाचार्य जता रहे अनहोनी की आशंका
- ज्योतिष विशेषज्ञ घटना को अपशकुन के तौर पर देख रहे है,
पुरी: Puri Jagannath Temple Flag: भारत के पवित्र चार धामों में से एक जगन्नाथ मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह कुछ अलग और रहस्यमयी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक चील मंदिर के शिखर पर लहराते पवित्र ध्वज के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हुए उसे अपने पंजों से पकड़ने की कोशिश कर रही है। यह दृश्य जहां एक ओर देखने में असामान्य लगता है वहीं दूसरी ओर इससे भक्तों और ज्योतिषाचार्यों के बीच गहरी चिंता की लहर दौड़ गई है। कई लोग इस घटना को अशुभ संकेत मान रहे हैं और आशंका जता रहे हैं कि यह किसी संभावित अनहोनी का पूर्वाभास हो सकता है।
Read More: CG News : ईद के दिन छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को जबरदस्ती पढ़ाया गया नमाज! NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर लगे गंभीर आरोप
धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से गंभीर माना जा रहा संकेत
Puri Jagannath Temple Flag: मंदिर से जुड़े ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यह सिर्फ एक संयोग नहीं, बल्कि यह ग्रह-नक्षत्रों की अशांत स्थिति और आने वाले प्राकृतिक या सामाजिक परिवर्तन का संकेत हो सकता है। उनका कहना है कि पहले भी जब मंदिर से जुड़ी असामान्य घटनाएं सामने आई थीं, तो कुछ समय बाद बड़े बदलाव या आपदाएं देखने को मिली थीं। साल 2020 में मंदिर के ध्वज में बिजली गिरने से आग लग गई थी, और कुछ ही सप्ताह बाद कोरोना महामारी का भयावह दौर शुरू हो गया। 2022 में मंदिर के कुछ हिस्सों में दरारें आने की खबरें आईं थीं, और इसके बाद राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ था।
जगन्नाथ मंदिर की ध्वजा एक पक्षी ले गया वीडियो की पुष्टि नहीं पर ये कोई अपसुकून हो सकता है pic.twitter.com/26xEmoFd2J
— Satya Chaudhary (@satyagodara) April 13, 2025
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर मिल रहे अलग-अलग विचार
Puri Jagannath Temple Flag: जहां एक ओर श्रद्धालु इसे अपशकुन मानकर चिंतित हैं, वहीं कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि वीडियो में दिखाई देने वाला ध्वज शायद मुख्य मंदिर का नहीं, बल्कि आसपास किसी छोटे मंदिर का हो सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक मंदिर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस रहस्यमयी घटना को लेकर और भी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं। बहुत से लोग इसे ईश्वर की कोई चेतावनी मान रहे हैं, तो कुछ इसे प्राकृतिक घटना कहकर टालने की कोशिश कर रहे हैं।

Facebook



