Rath Saptami kab hai
Rath Saptami kab hai: हिंदू धर्म में पूरे साल कई तीज-त्योहार पड़ेते हैं, जिनका खास महत्व होता है। फरवरी महीने में प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, पूर्णिमा, चतुर्थी, बसंत पंचमी और मौनी अमावस्या भी पड़ेंगी। बसंत पंचमी के ठीक एक दिन बाद रथ सप्तमी का त्योहार मनाया जाएगा। रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और लोग सेहतमंद रहते हैं। मुख्य रूप से इस मान्यता के आधार पर इसे आरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है।
कब है रथ सप्तमी?
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी इस साल गुरुवार 15 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजकर 15 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी शुक्रवार 16 फरवरी 2024 की सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर खत्म होगी। तिथि के आधार पर रथ सप्तमी का व्रत और स्नान शुक्रवार 16 फरवरी 2024 के दिन ही मनाया जाएगा।
रथ सप्तमी का महत्व
रथ सप्तमी को लेकर पौराणिक कहानी है, कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को सूर्य देव अपने रथ पर सवार होकर पूरे संसार में प्रकाश आलोकित करना शुरू किया था। इसलिए यह रथ सप्तमी या सूर्य जयंती के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही इस दिन सूर्य देव का जन्मदिन का उत्सव भी मनाया जाता है।
रथ सप्तमी पूजा विधि