Raviwar Ke Upay: सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए रविवार को करें ये खास उपाय, पूरी होगी मनोकामना, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
Raviwar Ke Upay: सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए रविवार को करें ये खास उपाय, पूरी होगी मनोकामना, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
Raviwar Ke Upay| Photo Credit: Pinterest
Raviwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर जिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। कल रविवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है। कहा जाता है, कि सूर्य देव की कृपा से जीवन में सुख-संपत्ति का आगमन होता है। साथ ही जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो हम आपको यहां रविवार के उपाय बताएंगे जिससे सफलता आपके कदम चुमने लगेगी। आइए जानते हैं….
Read More : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ग्रहों के राजा की कृपा से दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे ये जातक
Raviwar Ke Upay
उगते सूर्य को जल अर्पित करें
सूर्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए रविवार को प्रात स्नान के बाद उगते सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। जल तांबे के बर्तन से अर्पित करें। जल पात्र में रोली, फूल, अक्षत और मिश्री का मिश्रण कर लें। प्रतिदिन इस तरह जल अर्पित करने से आप सदैव निरोगी रहेंगी। आपके जीवन में सूर्य के प्रभाव से आर्थिक परेशानी नहीं आएगी। आपके पास पर्याप्त धन रहेगा।
बरगद की पत्ति पर मनोकामना लिख जल में प्रवाहित करें
रविवार को अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लेकर आएं और पत्ते पर अपनी मनोकामना लिख दें। अब इस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें। यह उपाय करने से कुछ समय में आपकी मनोकामान पूर्ण होने का संकेत आपको मिल जाएगा।
आटे का एक चौमुखी दीपक जलाएं
यदि आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि और यश पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुखी दीपक जरूर जलाएं। इस दीपक में सरसों के तेल का उपयोग करना चाहिए। इससे आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।
रविवार के दिन 3 झाड़ू खरीदे
रविवार के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है। इस दिन 3 झाड़ू खरीदकर लाएं। अगले दिन यानी सोमवार को इन तीनों झाड़ुओं को अपने पास के किसी मंदिर में दान कर दें। इस उपाय को करने से जल्द ही आपका भाग्य चमकेगा और धन सुख की प्राप्ति होने लगेगी।
रात को एक गिलास दूध का भर कर सोएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति धन और ऐश्वर्य प्राप्त करना चाहता है उसे रविवावर की रात को सोते समय अपने सिरहाने एक गिलास दूध का भर कर सोना चाहिए। अगली सुबह उठकर वह दूध बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। इस उपाय को नियमित करने से आप कुछ ही महीनों में मालामाल हो जाओगे।

Facebook



