कल है संकष्टी चतुर्थी, व्रत करने मात्र से इन तीन राशि के लोगों की बदल जाएगी किस्मत, होगी धन की बारिश

कल है संकष्टी चतुर्थी, व्रत करने मात्र से इन तीन राशि के लोगों की बदल जाएगी किस्मत! Sankashti chaturthi 2023

कल है संकष्टी चतुर्थी, व्रत करने मात्र से इन तीन राशि के लोगों की बदल जाएगी किस्मत, होगी धन की बारिश

Taking these measures on Wednesday will remove all the troubles

Modified Date: January 9, 2023 / 09:11 am IST
Published Date: January 9, 2023 9:11 am IST

मेष राशि –
Sankashti chaturthi 2023  कुछ कार्य बीच में ही बंद हो सकता है….
आपके यहां कुछ अनचाहे मेहमान आ सकते हैं…..
स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट….

मंगल के उपाय –
Sankashti chaturthi 2023  हनुमानजी दर्शन और सुंदर कांड का पाठ करें..
मन्दिर में सिंदूर दान करें ..

वृषभ राशि –
वैवाहिक जीवन में सुख एवं भ्रमण के योग…
दिन उत्तम रहेगा…
स्लीपडिस्क से कष्ट संभव…

 ⁠

उपाय करने चाहिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

मिथुन राशि –
लगातार आपको कोई चिट कर रहा है….
अपने कार्य में गोपनीयता बरतें….
भरोसे पर पूरा कार्य छोड़ने से हानि….
रक्त विकार संभव….

शुक्र से उपाय –
दुर्गा कवच का जाप करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

Read More: Petrol Diesel Price Today : टंकी फुल करवाने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल के नए दाम…. 

कर्क राशि –
रोजमर्रा के संबंध में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। …
आय के कारण मन खिन्न रहेगा। ….
सहयोगियों से कुछ मन-मुटाव हो सकता है ….
उग्रता के कारण को कम करने के लिए

शनि के उपाय –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ जाप कर दिन की शुरूआत करें…..
उड़द या तिल दान करें….

सिंह राशि –
बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता….
आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि…..
गणित एवं भाषा में अच्छी पकड़ से आपको महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी….
एलर्जी की संभावना….

बुध के उपाय –
ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें..
गणेश की आराधना करें …
इलायची खायें एवं खिलायें…

कन्या राशि –
आर्थिक सहायता की आवष्यकता होगी…
किसी मांगलिक खुषी में शरीक होंगे….
आदर तथा सम्मान की प्राप्ति…
उदर विकार से कष्ट…

शनि के उपाय करें तो लाभ होगा-
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
उड़द या तिल दान करें…

तुला राशि –
गानविद्या से अच्छी प्रषंसा एवं लाभ की प्राप्ति का योग….
साझीदारों से तालमेल….
कमर या रीढ़ की हड्डी में दर्द….

शुक्र के निम्न उपाय करें –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

Read More: प्रदेश में 21 साल बाद माइनस में तापमान, राजधानी समेत इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी की शीतलहर की चेतावनी

वृश्चिक राशि –
कुटुंब का पालन कर्ता…
घर में हर मनचाही वस्तु का क्रय…
पारिवारिक कलह…
पेट की तकलीफ से परेशान …

मंगल के उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें…

धनु राशि –
संतान की षिक्षा संबंधी खर्च में वृद्धि का समाचार प्राप्त होने से तनाव….
बजट का असंतुलन तनाव देगा…
आलस्य हावी रहेगा….

राहु से राहत के लिए….
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें…
काली चीजों का दान करें….

मकर राशि –
पारिवारिक व्यवसाय में लाभ…
नवीन वाहन सुख….
दाम्पत्य जीवन में तनाव….

शांति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें…

Read More: ठंड के चलते स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानें बच्चों को कब भेजना है स्कूल… 

कुंभ राशि –
मनोबल काफी अच्छा रहेगा…
काम में अच्छी सफलता मिलेगी…
आतुरता के कारण शारीरिक कष्ट की संभावना…

मंगल की शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें…

मीन राशि –
रूका हुआ भुगतान प्राप्त होगा…..
आय के नए साधनों की योजना बनेगी….
आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें….

राहु कृत दोषों की शांति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें…

Read More: Surya-Shani Gochar 2023 : इस दिन गोचर करेंगे सूर्य-शनि, ये 4 राशि वाले रहें सावधान, झेलना पड़ेगा भारी नुकसान


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"