Ramadan Mubarak Wishes: रमजान पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, दोगुनी हो जाएगी पाक महीने की ख़ुशी

Ramadan Mubarak Wishes: आज हम आपके लिए रमजान के कुछ चुनिंदा मुबारक संदेश लेकर आए हैं, जिन्हे आप अपनों को भेजकर ख़ुशी को और बढ़ा सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 11:22 AM IST

Ramadan Mubarak Wishes/Image Credit: Meta AI

नई दिल्ली: Ramadan Mubarak Wishes: 02 मार्च से पाक महीने रमजान की शुरुआत हो चुकी है। कहा जाता है कि, रमजान का पवित्र महीना बरकतों, रहमतों और खुदा की खास रहमदिली से भरा होता है। यह महीना इबादत, संयम और आत्मशुद्धि का प्रतीक है, जब रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह की बंदगी में मग्न रहते हैं। यह सिर्फ भूख और प्यास सहने का नाम नहीं, बल्कि बुरे विचारों से बचने, नेक अमल करने और जरूरतमंदों की मदद करने का भी सुनहरा अवसर है। इस पाक महीने में हर मुसलमान अपने गुनाहों की माफी मांगता है और खुदा की रहमत पाने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें: Bastar Chhattisgarh Tourism: नक्सल प्रभाव नहीं बल्कि पर्यटन होगी बस्तर की असली पहचान.. सरकार ने किया बजट में 100 करोड़ रु का प्रावधान.. पढ़ें संभावनाएं

Ramadan Mubarak Wishes: इसके अलावा रमजान के पाक महीने में लोग दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को शुभकामनाएं भेजकर उनकी खुशहाली और सलामती की दुआ भी करते हैं। ऐसे में आप भी अपनों को मुबारकबाद देकर इस मुबारक महीने की रोशनी को और बढ़ा सकते हैं। आज हम आपके लिए रमजान के कुछ चुनिंदा मुबारक संदेश लेकर आए हैं, जिन्हे आप अपनों को भेजकर रमजान की ख़ुशी को और बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Wedding Fight Viral Video: शादी समारोह में जमकर चले लात-घूंसे, इतनी सी बात को लेकर हुआ था विवाद, अब वायरल हो रहा वीडियो 

अपनों को भेजें ये संदेश

रहमतों की बारिश हो,
गुनाहों से माफी मिले,
दुआएं कबूल हों और दिल को सुकून मिले।

रमजान 2025 मुबारक

तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए।

माह-ए-रमजान मुबारक

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर दुआ हो कबूल तुम्हारी,
यही है अल्लाह से गुजारिश हमारी।

रमजान 2025 मुबारक

रमजान के इस पाक महीने में रोशनी हो हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर और
बरकत हो हर घर में।

रमजान मुबारक