Ramadan Wishes In Hindi: रमजान के चौथे दिन अपनों को भेजें ये खास संदेश, पूरा दिन रहेगा खुशियों से भरा

Ramadan Wishes In Hindi: अगर आप भी अपने चाहने वालों को रमजान की मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट विशेज बता रहे हैं

Ramadan Wishes In Hindi: रमजान के चौथे दिन अपनों को भेजें ये खास संदेश, पूरा दिन रहेगा खुशियों से भरा

Ramadan Wishes In Hindi/ Image Credit: Meta AI

Modified Date: March 5, 2025 / 07:35 am IST
Published Date: March 5, 2025 7:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • रमजान का महीना इस्लाम धर्म का सबसे मुकद्दस महीना है।
  • रमजान के महीने को बरकतों, रहमतों और मगफिरत का महीना कहा जाता है।
  • रमजान के दौरान लोग एक दूसरे को मुबारकबाद भेजते हैं।

नई दिल्ली: Ramadan Wishes In Hindi: रमजान का महीना इस्लाम धर्म का सबसे मुकद्दस महीना है। रमजान के महीने को बरकतों, रहमतों और मगफिरत का महीना कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि, ये सिर्फ एक इबादत का दौर नहीं, बल्कि अपने रूहानी सफर को मजबूत करने का भी मौका होता है। रमजान के दौरान रोजेदार रोजा रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं, कुरआनकी तिलावत करता है और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगता है। ये महीना हमें सब्र , शुक्र और नेकदिली की सीख देता है।

रमजान के दौरान लोग अपने दोस्तों, परिवार और अपनों को दुआएं देते है और उनकी भलाई की तमन्ना करते हैं। रमजान के दौरान लोग एक दूसरे को मुबारकबाद भेजते हैं। अगर आप भी अपने चाहने वालों को रमजान की मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट विशेज बता रहे हैं जिन्हें भेज आप उन्हें रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bhopal Electricity Cut: आज 50 से ज्यादा इलाकों में 7 घंटे तक नहीं आएगी बिजली, इलेक्ट्रिसिटी विभाग ने जारी किया प्लान, जल्दी निपटालें जरूरी काम

 ⁠

अपनों को भेजें ये खास संदेश

Ramadan Wishes In Hindi:  1.रमजान की रोशनी में, हर तरफ उजाला हो, हर इबादत में अल्लाह का नूर हो, जो भी मांगे सच्चे दिल से, उसे पूरा करने को अल्लाह मजबूर हो। रमजान मुबारक !

2.चमक उठे रोशन जमाना सारा, जब आए रमजान का महीना प्यारा, रोज़ा रखो, नेकी करो, हर सजदा बने जन्नत का किनारा। रमजान मुबारक !

3.रमजान का महीना रहमतें लाया, अल्लाह की नेमतों का साया, जो भी करे इबादत सच्चे दिल से, उसके लिए जन्नत का दरवाजा खुला पाया।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियन बनने के लिए टीम इंडिया एक कदम दूर! सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को किया चारों खाने चित, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता 

Ramadan Wishes In Hindi:  4.रोज़ा रखकर सब्र सिखाया जाता है, हर भूखे को अपना समझाया जाता है, रमजान में जो करे नेकी और इबादत, उसका हर गुनाह मिटाया जाता है।

5.रहमतें ही रहमतें हों इस पाक महीने में, सजदे में सिर झुका रहे उसी की जमीं में, मिले जन्नत की खुशबू हर रोज़े के बदले, अल्लाह की मोहब्बत बरसे इस महीना-ए-रमजान में।

6.रमजान का चांद निकला है, हर तरफ खुशियों का मेला है, इबादत में जो डूब गया, अल्लाह के नूर का वो हिस्सा है। रमजान मुबारक !

7.रमजान की बरकतों से रोशन हो जहान, हर तरफ फैले अल्लाह का फरमान, नेकी करो और जकात दो, हर रोज़े में मिलती है जन्नत की पहचान। रमजान करीम!

यह भी पढ़ें: Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में मिलिट्री कंपाउंड में हुआ आत्मघाती हमला, 4 बच्चों समेत 12 की मौत, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी 

Ramadan Wishes In Hindi:  8.रमजान आया है, अल्लाह की इनायत साथ लाया है, रहमतों की बारिश से सबका नसीब जगाया है, हर रोज़ा, हर दुआ हो कबूल, अल्लाह ने अपने बंदों को बुलाया है।

9.रमजान में अल्लाह की बंदगी करो, हर बुराई से तौबा करो, रहम, मोहब्बत और सच्चाई से, इस पाक महीने को रोशन करो।

10.रमजान का हर लम्हा रहमत बन जाए, हर रोज़ा आपके लिए बरकत लाए, हर दुआ हो कबूल, हर गुनाह माफ हो, बस अल्लाह की रहमत आप पर हमेशा बनी रहे।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.