ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियन बनने के लिए टीम इंडिया एक कदम दूर! सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को किया चारों खाने चित, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 07:17 AM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 07:17 AM IST

India Upcoming Matches: | Source : BCCI

HIGHLIGHTS
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
  • टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है।
  • सोशल मीडिया पर राजनेताओं और पूर्व खिलाड़ियों समेत जानी मानी हस्तियों ने बधाई दी।

भोपाल। ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है। आस्ट्रेलिया को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर राजनेताओं और पूर्व खिलाड़ियों समेत जानी मानी हस्तियों ने बधाई दी।

read more: MP Gehu Kharidi Registration 2025: किसानों के लिए बड़ी खबर! 2600 रुपए MSP पर होगी गेहूं खरीदी, साथ ही मिलेगा इतना बोनस, यहां देखें रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 

सचिन तेंदुलकर : टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन। मोहम्मद शमी ने शुरूआत की और हमारे बल्लेबाजों ने संयम के साथ लक्ष्य का पीछा किया। विराट कोहली की शानदार पारी। फाइनल के लिये शुभकामना।

युवराज सिंह : फाइनल में पहुंच गए। मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन साझेदारी और आखिर में केएल राहुल और हार्दिेक पंड्या ने जीत तक पहुंचाया। खिताब से एक कदम दूर।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया : ‘अनस्टॉपेबल ’ टीम इंडिया। चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब की ओर एक और कदम। ट्रॉफी लेकर लौटिये।

वीवीएस लक्ष्मण : बधाई टीम इंडिया। शानदार टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन। खिताब से एक कदम दूर। फाइनल के लिये शुभकामना।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह : चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को बधाई। फाइनल नौ मार्च को दुबई में होगा। एक बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार टीम प्रदर्शन।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह : भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया पर चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जीत की बधाई। टीमवर्क, दृढता और मजबूती का शानदार परिचय। पूरा देश इस जीत से हर्षित है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान : एक और ‘विराट’ विजय। आस्ट्रेलिया के विरूद्ध भारत की शानदार विजय की सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई। इस अविस्मरणीय जीत के लिये पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन। फाइनल के लिये हार्दिक शुभकामनायें।

राहुल गांधी : टीम इंडिया की एक और जबर्दस्त जीत। कौशल, प्रतिबद्धता और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन। रोहित की उम्दा कप्तानी और विराट की चिर परिचित बल्लेबाजी। पूरे देश को इस अद्भुत उपलब्धि पर गर्व है। खिताब से एक जीत दूर।

1. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में किसे हराया?

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया और फाइनल में जगह बनाई।

2. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कब होगा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई में होगा।

3. किसने भारत की जीत पर बधाई दी?

भारत की सेमीफाइनल जीत पर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मनसुख मांडविया, वीवीएस लक्ष्मण, जय शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, और राहुल गांधी समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने बधाई दी।

4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा?

भारत ने शानदार टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया। गेंदबाजों ने प्रभावी शुरुआत दी, और बल्लेबाजों ने संयम से लक्ष्य का पीछा किया, जिसमें विराट कोहली की शानदार पारी शामिल रही।

5. फाइनल में भारत को किससे मुकाबला करना है?

फाइनल में भारत का मुकाबला एक बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी से होगा, जो 9 मार्च को दुबई में निर्धारित है।