Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: आज अपनों को भेजें ये खास संदेश, दोगुनी हो जाएगी रमजान की ख़ुशी
Ramadan Wishes In Hindi: रमजान के पाक महीने में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को संदेश भेजकर उनकी खुशहाली और सलामती की दुआ करते हैं।
Ramadan Wishes In Hindi/Image Credit: META AI
- पाक महीने रमजान की शुरुआत 02 मार्च से हो चुकी है।
- रमजान का पवित्र महीना रहमतों, बरकतों और खुदा की खास रहमदिली से भरा होता है।
- रमजान के पाक महीने में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को संदेश भेजकर उनकी खुशहाली और सलामती की दुआ करते हैं।
नई दिल्ली: Ramadan Wishes In Hindi: पाक महीने रमजान की शुरुआत 02 मार्च से हो चुकी है। ऐसा कहा जाता है कि, रमजान का पवित्र महीना रहमतों, बरकतों और खुदा की खास रहमदिली से भरा होता है। रमजान का महीना इबादत, संयम और आत्मशुद्धि का प्रतीक है, जब रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह की बंदगी में मग्न रहते हैं। यह सिर्फ भूख और प्यास सहने का नाम नहीं, बल्कि बुरे विचारों से बचने, नेक अमल करने और जरूरतमंदों की मदद करने का भी सुनहरा अवसर है। इस पाक महीने में हर रोजा रखने वाले अपने गुनाहों की माफी मांगता है और खुदा की रहमत पाने की कोशिश करता है।
Ramadan Wishes In Hindi: रमजान के पाक महीने में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को संदेश भेजकर उनकी खुशहाली और सलामती की दुआ करते हैं। ऐसे में आप भी अपनों को मुबारकबाद देकर इस मुबारक महीने की खुशियों को और बढ़ा सकते हैं। आज हम आपके लिए रमजान के कुछ चुनिंदा मुबारक संदेश लेकर आए हैं, जिन्हे आप अपनों को भेजकर रमजान की ख़ुशी को और बढ़ा सकते हैं।
1) रोजे की रहमत,
आप के लिए खास
दुआओं की बरकत,
इबादत से रोशन हो आपका जहान,
रहमत से महक उठे आपका अरमान।
रमजान मुबारक
2) मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी-आप सदा यूं ही मुसकुराएं।
रमजान मुबारक
3) रमजान के इस पाक महीने में रोशनी हो आपके हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर,
और बरकत हो हर घर में।
रमजान मुबारक
4) रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं।
आपको और आपके परिवार को
रमजान मुबारक
5) सबर और इबादत का महीना,
रमजान का चांद रोशन हो गया,
रहमतों का मौसम बरसने लगा,
रब से यही दुआ है हमारी,
आपके घर में खुशियों का बसेरा हो सदा।
रमजान मुबारक
6) आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशियों से जगमगाया,
हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी,
सज रही है दुआओं की सवारी।
रमजान मुबारक
7) या अल्लाह!
हमें ताकत दें नेक राह पर चलने की,
हमें बरकत दे हर अच्छे काम में,
हमें रहमत दे दुनिया और आखिरत में।
रमजान मुबारक।
8) तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए।
रमजान मुबारक
9) कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है,
प्यास लगती नहीं, इफ्तार गुजर जाता है।
हम सब गुनाहगारों की मगफिरत करे अल्लाह,
इबादत होती नहीं और रमजान गुजर जाता है।
रमजान मुबारक
10) रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी।
रमजान मुबारक

Facebook



