अब गूंजेगी शहनाई, 4 महीने में विवाह के 41 शुभ अवसर, जानें मुहूर्त
शादी विवाह और सभी मांगलिक कार्य का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। उनके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। 14 अप्रैल को भगवान सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इसी के साथ ही खरमास खत्म हो गया। शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं। अब चार महीने तक शादी विवाह किए जा सकते हैं।
विवाह मुहूर्त
अप्रैल – 15, 17,19 से 23, 27,28 अप्रैल
मई – 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26, 31 मई
जून – 1, 5 से 17, 21 से 23, 26 जून
जुलाई- 2, 3, 5, 6, 8 जुलाई
Read More: रणबीर-आलिया की शादी की गेस्ट लिस्ट लीक! AAP की मुंबई विंग ने ट्वीट कर बताया

Facebook



