नए साल में इन 4 राशियों की शुरू हो जाएगी ‘शनि की साढ़े साती’, ये राशि वाले जातक बन जाएंगे धनवान
these zodiac signs will become rich, in rashiyon par lagegi Shani ki Saade Sati: नए साल में इन 4 राशियों की शुरू हो जाएगी 'शनि की साढ़े साती'...
धर्म। Shani ki Saade Sati : नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। शास्त्रों के अनुसार नया साल कुछ राशियों के लिए बेहद लकी होने वाला है। वहीं कुछ राशियों पर नए साल से शनि का बुरा प्रभाव शुरू होने वाला है। साल 2023 शुरू होने में करीब 21 दिन शेष बच गए हैं। नए साल की शुरुआत होने पर पूरा साल अच्छा हो इसलिए हम पूरे धूमधाम से साल का स्वागत करते हैं। लेकिन इस बार राशि में कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं, जिसके चलते जातक तकलीफ में रहेंगे। बता दें कि बीते महीने में चंद्रग्रहण के चलते राशि में परिवर्तन हुआ है, जिसके चलते कुछ लोगों के भाग्य में बदलाव भी देखने को मिला है।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, नए साल में कुछ राशियों पर शनिदेव की तिरछी नजर रहेगी। वर्तमान में शनि अपनी स्वराशि मकर में विराजमान हैं। लेकिन 2023 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के कुंभ राशि में आते ही कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती व कुछ राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू होगी।
इन राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती
मीन राशि: 29 अप्रैल 2022 को शनि के कुंभ राशि में जाने से मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हुई थी। मीन राशि के जातक 17 अप्रैल 2030 तक साढ़ेसाती के चपेट में रहेंगे। आप पर शनि की साढ़ेसाती का प्रथम चरण चल रहा है।
मकर राशि: मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 को शुरू हुई थी। यह 29 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगी।
धनु राशि: धनु राशि वालों को 17 जनवरी 2023 को शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी। कुंभ राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह से मुक्ति 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर मिलेगी।
शनि की ढैय्या का इन राशियों पर प्रभाव
29 अप्रैल 2022 को शनि के कुंभ राशि में आने से कर्क व वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू हुई थी। 17 जनवरी 2023 को शनि के मार्गी होने पर तुला व मिथुन राशि वालों को शनि ढैय्या से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी। इन दोनों राशियों पर शनि ढैय्या 24 जनवरी 2020 से चल रही है।

Facebook



