कल से शुरू हो रही इन पांच राशि के जातकों की साढ़े साती और ढैय्या, देखना कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल
कल से शुरू हो रही इन पांच राशि के जातकों की साढ़े साती और ढैय्या! Shani ki sade sati and Dhaiya Starts for this five zodiac from tomorrow
नई दिल्ली: Shani ki sade sati Starts शनि ऐसे देवता हैं जो बुरे कर्मों का फल देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि शनि देव सिर्फ बुरा फल देते हैं कई बार इंसानों को शनि देवता अच्छे फल भी देते हैं। शनि इस समय कुंभ राशि में हैं और वक्री स्थिति में हैं। वक्री चाल चलते हुए अब शनि कल से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शनि की वक्री चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।
Read More: मैनें देखी खुद की लाश…मरने के बाद क्या होता है इंसान के साथ? जानकर रह जाएंगे हैरान
Shani ki sade sati Starts लेकिन अगर पुरोहितों की मानें तो इनमें से 5 राशि वालों के लिए यह समय विशेष तौर पर कष्टदायी हो सकता है। मकर में शनि का गोचर इन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या शुरू करेगा। यह स्थिति जनवरी 2023 तक बनी रहेगी क्योंकि शनि तब तक मकर राशि में ही रहेंगे।
Read More: सोनम कपूर ने दिया बच्चे को जन्म? अस्पताल के बेड पर दिखी बेबी के साथ, वायरल हुई तस्वीर
इन 5 राशियों का शुरू हुआ बुरा दौर
शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही 5 राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या शुरू हो जाएगी, वहीं कुछ राशि वालों को शनि की महादशा से राहत भी मिल जाएगी। लेकिन में शनि का गोचर धनु राशि पर साढ़े साती शुरू करेगा। साथ ही कुंभ और मकर राशि वाले भी साढ़े साती का कहर झेलेंगे। इसके अलावा मिथुन और तुला राशि के जातक शनि की ढैय्या झेलेंगे। वहीं कर्क और वृश्चिक राशि से ढैय्या हटने से बहुत राहत मिलेगी।
Read More: नर्सिंग कॉलेजों में चल रहे फर्ज़ीवाड़े को लेकर आज होगी सुनवाई, हो सकता है बड़ा फैसला
बहुत कष्ट देती है साढ़े साती-ढैय्या
शनि की साढ़े साती और ढैय्या जातक को बहुत कष्ट देती है। शनि की बुरी नजर व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक तीनों तरह से प्रताड़ना देती है। उसकी सफलता के रास्ते बंद हो जाते हैं। किस्मत का साथ नहीं मिलता है। धन हानि होती है, सेहत और रिश्तों पर बुरा असर पड़ता है। वह तनाव में जा सकता है।
Read More: माइलेज के मामले में बेहतर है ये बाइक्स.. महज 56 हजार रुपए देकर इसे खरीद सकते हैं आप
ऐसे पा सकते हैं साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति
शनि की बुरी नजर से राहत पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि अच्छे काम करें। किसी से झूठ न बोलें, दिव्यांगों-बुजुर्गों-मजदूरों को परेशान न करें, ना ही उनका अपमान करें। शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। शनि से संबंधित चीजों जैसे तेल, काले तिल, उड़द, काले कपड़े का दान करें।

Facebook



