आज का राशिफल : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ये तीन राशि वाले जल्द हो जाएंगे मालामाल….

आज का राशिफल : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य : The fortune of these zodiac signs will shine like the sun, these three zodiac signs will soon become rich.

  •  
  • Publish Date - February 12, 2023 / 11:57 PM IST,
    Updated On - February 12, 2023 / 11:57 PM IST

These Four zodiac signs will become rich with Shani Dev Kripa

सिंह राशि : आज तन-मन की अस्वस्थता और बेचैनी रहेगी, इस कारण आपको वाणी और व्यवहार में खूब सावधानी बरतने की जरूरत है। कारोबार का विस्तार हो सकता है, लेकिन यथोचित लाभ की आशा नहीं है।क्रोध की अधिकता रहेगी। परिवार में कलहपूर्ण स्थिति रहेगी। व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं।

कुंभ राशि : आपकी बातचीत या व्यवहार के कारण गलतफहमी खड़ी हो सकती है. दुर्घटना से बचें। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने से चिंता बढ़ेगी। धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं। आंखों में दर्द होने की भी संभावना है, पारिवारिक सदस्यों या सगे-संबंधियों के साथ मतभेद हो सकता है।

मीन राशि : व्यर्थ के कार्यों में शक्ति बरबाद होगी।किसी के साथ संघर्ष न हो, इसका ध्यान रखें।आध्यात्मिकता और ईश्वर भक्ति से मानसिक शांति मिलेगी।लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में सफल रहेंगे। किसी कानूनी मसले का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। मन अशान्त रहेगा। संयत भी रहें।