Budh Uday gochar 2023: 12 जनवरी से होगा बुध का उदय, जानें किन राशियों की चमकने वाली है किस्मत
The luck of these zodiac signs will change in Budh Uday बुद्धि के कारक ग्रह बुध का उदय 12 जनवरी दिन गुरुवार को धनु राशि में होने जा रहा है।
These 4 zodiac signs will get money in February by budh gochar
The luck of these zodiac signs will change in Budh Uday gochar : बुद्धि के कारक ग्रह बुध का उदय 12 जनवरी दिन गुरुवार को धनु राशि में होने जा रहा है। बुध ग्रह और धनु राशि के स्वामी ग्रह गुरु में मित्रवत भाव रहता है। ऐसे में धनु राशि में बुध का उदय होने से कुछ राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है, इससे उनका भाग्य चमकेगा और उन्नति के साथ ही उनको धन लाभ भी होगा। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि बुध का उदय होने से किन राशियों के जातकों की उन्नति होगी और किस्मत उन पर मेहरबान होगी।
बुध उदय 2023 तीन राशिवालों को होगा लाभ
सिंह राशि
धनु में बुध के उदय से सिंह राशि के जातकों को फायदा होगा। बुध देव की कृपा से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आपको नई नौकरी मिलने का प्रबल योग बनेगा। इससे आपके पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेंगे। प्रेम संबंध मधुर होंगे।
वृश्चिक राशि
बुध का उदय होने से वृश्चिक राशि के जातकों को अचनाक धन लाभ हो सकता है। यदि आप बिजनेस करते हैं तो आपको बुध देव की कृपा से बड़े फायदे हो सकते हैं, जिससे तरक्की की राह खुलेगी। इस वजह से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और पैसों की तंगी खत्म होगी। जो लोग शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनकी बुद्धि अच्छा फल देगी। आपके लिए तरक्की के नए अवसर मिलेंगे।
मीन राशि
बुध देव की कृपा मीन राशि के जातकों पर अच्छी होगी। नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्की होगी। काम और फैसलों से दूसरे प्रभावित होंगे, जिससे आपका रूतबा बढ़ेगा। आपकी प्रशंसा होगी। जो लोग बिजनेस करते हैं, उनके लिए तो शानदार समय होगा क्योंकि उनका बिजनेस बढ़ेगा। हो सकता है कि आपको कई पार्टनरशिप मिल जाए या फिर कोई ऐसी डील मील जाए, जो आपके वारे-न्यारे करा दे। मीन राशिवालों को धन लाभ होने के संकेत हैं।
फरवरी 2023 में बुध का राशि परिवर्तन
The luck of these zodiac signs will change in Budh Uday gochar : बुध अभी धनु राशि में हैं। ये 07 फरवरी को अपना राशि परिवर्तन करेंगे। 07 फरवरी को सुबह 07 बजकर 38 मिनट पर बुध का शनि के घर मकर में प्रवेश होगा। ये 20 दिन तक मकर में रहने के बाद 27 फरवरी को शनि के ही दूसरे घर कुंभ में गोचर करेंगे।
18 जनवरी को बुध होंगे मार्गी
18 जनवरी 2023 को बुध की चाल बदलने वाली है। 18 जनवरी को बुध ग्रह शाम को 06 बजकर 41 मिनट पर मार्गी होंगे। अभी ये वक्री गति कर रहे हैं।

Facebook



