Publish Date - July 18, 2024 / 11:52 PM IST,
Updated On - July 18, 2024 / 11:54 PM IST
20 December 2024 Horoscope| Photo Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। The luck of these zodiac signs will shine Today : ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार को इन राशियों पर भगवान सूर्यदेव की कृपा रहेगी। वहीं बता दें कि अधिक दिनों तक इन राशियों पर सूर्यदेव की कृपा रहेगी। नौकरी से लेकर कारोबार तक हर क्षेत्र में जातकों को सफलता मिलेगी।