कांवड़ यात्रा के दौरान युवक ने किया कुछ ऐसा, जमकर हो रही तारीफ…
कांवड़ यात्रा के दौरान युवक ने किया कुछ ऐसा : The young man did something like this during the Kanwar Yatra, it is being praised fiercely...
कांवड़ यात्रा के दौरान युवक ने किया कुछ ऐसा, जमकर हो रही तारीफ...
उत्तराखंड: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान एक युवक ने अपनी बूढ़ी मां को एक कंधे पर और दूसरे कंधे पर गंगा जल लेकर कांवड़ यात्रा की। यात्रा करने वाले युवक राम कुमार ने बताया, “मुझे भगवान ये करने की शक्ति दे रहे हैं। यात्रा करीब 150 किमी की है। मैं पूरी यात्रा इन्हें कंधे पर लेकर करूंगा।”
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान एक युवक ने अपनी बूढ़ी मां को एक कंधे पर और दूसरे कंधे पर गंगा जल लेकर कांवड़ यात्रा की।
यात्रा करने वाले युवक राम कुमार ने बताया, "मुझे भगवान ये करने की शक्ति दे रहे हैं। यात्रा करीब 150 किमी की है। मैं पूरी यात्रा इन्हें… pic.twitter.com/o1ZGAhNfZA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023

Facebook



