बस तीन दिन और फिर होगा गुरु उदय, खुलेगा इन राशियों के किस्मत का ताला, होगी पैसों की बंपर बारिश
बस तीन दिन और फिर होगा गुरु उदय, खुलेगा इन राशियों के किस्मत का ताला, These 3 Zodiac Sign will Earn Money and become Rich by Guru Uday
These 3 Zodiac Signs will Earn Money
These 3 Zodiac Sign will Earn Money वैदिक ज्योतिष में ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं। इसके साथ ही उनका उदय और अस्त होना भी लगे रहता है। देव गुरु बृहस्पति अस्त अवस्था में ही 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं वही 27 अप्रैल को गुरु उदय हो जाएंगे। मेष राशि में गुरु के उदय होने से कई राशि वालों को बंपर फायदा होने वाला है। तो चलिए जानते हैं…
These 3 Zodiac Sign will Earn Money मेषः गुरु 27 अप्रैल को मेष राशि में उदय होंगे। ऐसे में इस राशि के जातक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। इनके लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। करियर में भरपूर सफलता हासिल करेंगे। नौकरी में प्रमोशन और बेहतर इंक्रीमेंट के योग भी बन रहे हैं। कारोबारियों के लिए भी यह समय उत्तम रहेगा। इस दौरान हर काम में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कहीं से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
सिंहः गुरु उदय से सिंह राशि वालों के लिए कारोबार में लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस दौरान आप व्यापार का विस्तार होगा और साझेदारी में नए काम की शुरुआत हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि होगी। ट्रांसफर और नौकरी में बदलाव की संभावना बन रही है। गुरु के प्रभाव से आपको गुरु और पिता का सहयोग भी प्राप्त होगा। निवेश के लिए भी अनुकूल समय है।
धनुः देव गुरु बृहस्पति उदय होकर विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन समय लाएंगे। छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी और अच्छे अंक हासिल होंगे। व्यापार में मुनाफा और नौकरी में लाभ होने संभावना बन रही है। निवेश, यात्रा या किसी भी महत्वपूर्ण काम के लिए समय अनुकूल है।

Facebook



