Parivartini Ekadashi Mahatva: परिवर्तिनी एकादशी से इन ​राशि वालों के परिवार में खत्म होगी कलह, सास-बहू के रिश्तों में आएगी मिठास, अचानक धन लाभ के बन रहे योग

परिवर्तिनी एकादशी से इन ​राशि वालों के परिवार में खत्म होगी कलह ! these 7 Zodiac Sign Luck will Change with Parivartini Ekadashi

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 08:39 AM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 08:39 AM IST

रायपुर: these 7 Zodiac Sign Luck will Change with Parivartini Ekadashi  हिंदू धर्म में एकादशी तिथि एवं अन्य व्रतों का बहुत महत्व है। साल भर में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। भाद्रमाह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी, पद्मा या जलझूलनी एकादशी कहा जाता है। भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से योग निद्रा में चले जाते हैं और भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन वे अपनी शेषशैय्या पर करवट बदलते हैं।

Read More: Vande Bharat Train Par Pathrav : फिर हुआ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव..3 कोच के शीशे हुए क्षतिग्रस्त, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

these 7 Zodiac Sign Luck will Change with Parivartini Ekadashi  पदम् पुराण के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु करवट बदलने के समय प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं, इस अवधि में भक्तिभाव एवं विनयपूर्वक उनसे जो कुछ भी मांगा जाता है वे अवश्य प्रदान करते हैं। इस एकादशी की पूजा और व्रत को विशेष फलदाई माना गया है।

मेष –
आज एजूकेशन के प्रयास से संबंधित यात्रा में रहेंगे….
आहार की रूटिन ठीक रखने का प्रयास करें…
डिहाइड्रेशन से बचें…

वृषभ –
आज आप पार्टी का आनंद लेंगे तथा प्रसन्नतापूर्वक दिन गुजारेंगे….
आहार एवं व्यवहार का संयम रखें…

मिथुन –
उत्साह एवं कौषल से काम करने से….
अच्छी स्थिति की प्राप्ति….
आहार की अनियमितता से कष्ट संभव….

कर्क –
आज पार्टनर के साथ व्यवसायिक सौदे बनाने में सफल रहेंगे…
अच्छे पराक्रम के साथ काम करने से लाभ की संभावना….
किंतु शनि के कारण श्वसन रोग…जिसमें कफ…साईनर से संबंधित कष्ट हो सकता है….

Read More; IAS Transfer List: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, 13 आईएएस अफसर भी हुए इधर से उधर

सिंह –
नये प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं…
व्यवसाय में अच्छी स्थिति बन सकती है….
किंतु वैवाहिक में व्यवहार के कारण अलगाव की स्थिति….

कन्या –
आज दाम्पत्य जीवन में मानसिक सुख नहीं होगा…जिससे मन व्यस्थित हो सकता है……

तुला –
शारीरिक स्थिति खराब हो सकती है….जिससे आज दैनिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं…साथ ही मानसिक कष्ट….

वृश्चिक –
व्यवहार में आलस्य और विवाद के कारण हानि….
आर्थिक कष्ट के बावजूद भी खर्चे का बढ़ना मानसिक संताप कारण…
किसी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है…

धनु –
उर्जा तथा मनोबल काफी अच्छा रहेगा…
अध्ययन में मन एकाग्र होने से अच्छी सफलता के योग….
निद्रा तथा धैर्य में कमी के कारण..

Read More: Mohan Cabinet Meeting in Singrampur : वीरांगना रानी दुर्गावती की राजधानी में होगी कैबिनेट बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

मकर –
अच्छी सामाजिक प्रतिष्ठा तथा सुखद पारिवारिक स्थिति….
नौकरी में पदोन्नति …..

कुंभ –
आर्थिक लाभ प्राप्त करने में आज सफल रहेंगे……
आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें….

मीन –
आर्थिक पक्ष कमजोर होने से तनाव..
सीनियर से विवाद संभव…

Read More: राहु गोचर से बदलेगा इन 3 राशियों का भाग्य, हर काम में मिलेगी कामयाबी, दोनों हाथ से बटोरेंगे पैसे! 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो