रहें सावधान! बनने जा रहा गुरु चांडाल योग, धनहानि के संकेत, इन 5 राशियों को रहना पड़ेगा सतर्क

Guru Chandal yog गुरु-राहु की युति से बना यह योग, इन 5 राशियों को अक्टूबर तक रहना होगा सतर्क, धनहानि के भी संकेत

  •  
  • Publish Date - June 17, 2023 / 09:22 AM IST,
    Updated On - June 17, 2023 / 09:22 AM IST

Guru Chandal yog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार देव गुरु बृहस्पति और पापी ग्रह राहु की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण होता है। हाल ही में 22 अप्रैल को देव गुरु बृहस्पति ने मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश किया है, जो 1 मई 2024 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे।

Guru Chandal yog: ज्योतिष के अनुसार, राहु पहले से ही मेष राशि में विराजमान है, ऐसे में बृहस्पति के मेष राशि में प्रवेश करने से गुरु चांडाल योग का निर्माण हो गया, जिसका असर 30 अक्टूबर 2023 तक रहेगा। लेकिन राहु के वृषभ राशि में गोचर करने के साथ ही यह समाप्त हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु चांडाल योग को एक अशुभ योग माना जाता है, ऐसे में इसका असर मनुष्य की शिक्षा, चरित्र और धन पर देखने को मिलता है।

जानिए राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव

मेष राशि

Guru Chandal yog: गुरु चांडाल योग आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, वाद-विवाद से बचें, नौकरी पेशा लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। व्यापारी वर्ग सोच समझकर निवेश करें। 30 अक्टूबर तक कोई भी फैसला लेने में बड़ी सावधानी लें। स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। आप किसी भी काम से या बात से संतुष्ट नहीं होंगे और करियर से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन राशि

Guru Chandal yog: जातकों के लिए गुरु चांडाल योग अशुभ माना जा रहा है। इस दौरान आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में भी कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर अच्छी तरह से विचार कर लें। परिवार के साथ-साथ वैवाहिक जीवन में भी थोड़ा तनाव रह सकता है। बिजनेस में किसी भी तरह के निर्णय को लेने से पहले थोड़ा सोच समझ लें, जिससे बाद में धन हानि का सामना न करना पड़े। किसी भी बात को परिवार या फिर ऑफिस में तुल न पकड़ने दें। इससे आपको ही घाटा हो सकता है।

कन्या राशि

Guru Chandal yog: गुरु चांडाल योग के दौरान जातकों को सावधान रहने की जरूरत है। आपके अचानक दुर्घटना के संकेत है। मां की सेहत में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। दांपत्य जीवन में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।अपनी वाणी पर संयम रखें और वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। धन के मामले में भी हानि भी हो सकती है। कार्यस्थल और घर में वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। मकान, वाहन या किसी अन्य प्रॉपर्टी की खरीदारी में सावधान रहने की जरूरत है।

धनु राशि

Guru Chandal yog: जातकों पर गुरु चांडाल योग विपरित प्रभाव डालेगा। पारिवारिक रिश्तों में कलह-केलश की स्थिति पैदा कर सकता है। नौकरी से संबंधित आपको कई तरह की परेशानियों करना पड़ सकता है,आपका मन परेशान हो सकता है। मां की सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें जिससे आपको लाभ मिलेगा और दुर्घटना से बचेंगे। इस दौरान आपका बजट गड़बड़ा सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। कार्यक्षेत्र में भी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। नौकरी में आपके काम को लेकर अधिकारी असंतुष्‍ट रहेंगे तो वहीं व्‍यापार में भी हानि की आशंका है।

मीन राशि

Guru Chandal yog: मीन राशि के जातकों पर गुरु चाडाल योग का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अपनी वाणी पर संयम रखें, आपके मन में नकारात्मक भाव आ सकता है,जिससे आपका मन अशांत रहेगा। वाद-विवाद से दूर रहें। सेहत का खास ध्यान रखें।सेहत और संबंधों में बिगाड़ के चलते आप परेशानी झेल रहे हैं। पारिवारिक जीवन में मतभेद के चलते तनाव होगा। आपके पेशेवर जीवन पर इस योग का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। आपको वाणी और खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। इसी के साथ सेहत का ध्यान रखें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौंकाने वाली है वजह, भाजपा ने की निंदा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें