कर्क राशि में होगा मंगल का गोचर, ये तीन राशि वाले जमकर कांटेगे चांदी, तिजोरी में होगी धन की बंपर बढ़ोतरी
कर्क राशि में होगा मंगल का गोचर, ये तीन राशि वाले जमकर कांटेगे चांदी, These Zodiac Signs will Earn Bumper Money with Mangal Gochar
These Zodiac Signs will Earn Bumper Money
These Zodiac Signs will Earn Bumper Money सनातन धर्म में मान्यता है कि जब भी ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है तो मानव के जीवन में विशेष प्रभाव पड़ता है। किसी राशि के लिए ये सकारात्मक होती है तो किसी राशि के लिए नकारात्मक। ग्रहों के सेनापति मंगल 10 मई 2023 को दोपहर 02 बजकर 13 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। मई में मंगल के गोचर से कई राशियों किस्मत चमकने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि ये राशि कौन-कौन सी है…
Read More : चाचा की गंदी करतूत, अकेली पाकर मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार
These Zodiac Signs will Earn Bumper Money कुंभ राशिः कुंभ राशि वालों के 6वें भाव में मंगल का गोचर हो रहा है। मंगल की कृपा से कुंभ राशि वालों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। जिस क्षेत्र में काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचेहरी के लंबित मामले सुलझेंगे। विरोधी कार्य में बाधा नहीं डाल पाएंगे। कार्यस्थल पर काम की सराहना होगी, इससे तरक्की और आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। बिजनेस के संबंध में यात्रा सफल रहेगी।
These Zodiac Signs will Earn Bumper Money कन्या राशिः मंगल का गोचर कन्या राशि के लिए बहुत लाभदायक होने वाला है। मंगल का गोचर कन्या राशि वालों के 11वें भाव में होगा, इससे व्यापार में मुनाफे के प्रबल योग है। धन संबंधी समस्या का निवारण होगा।लंबे समय से अटके काम पूरे हो जाएंगे। सेहत में सुधार होगा, हालांकि वैवाहिक जीवन में तनाव कि स्थिति बनेगी ऐसे में वाद-विवाद से बचें।
मीन राशिः मीन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर कई सौगातें लेकर आएगा। मंगल इस राशि के 5वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जो छात्र कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचेहरी के लंबित मामले सुलझेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है। प्रेम संबंध में चल रहा मनमुटाव दूर होगा। मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी।


Facebook


