इन चार राशि वालों के शुरू हो गए अच्छे दिन, करियर में मिलेगी अपार सफलता, खूब धन कमाएंगे ये जातक
इन चार राशि वालों के शुरू हो गए अच्छे दिन, करियर में मिलेगी अपार सफलता, This Four Zodiac Sign People Will Become Rich with Guru Margi
Guru Shukra Yuti in Vrish
Guru Margi : नए साल की शुरुआत हो गई है। बता दें की हर साल बदलने के साथ हर ग्रह भी समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। बता दें कि नए साल की शुरुआत 3 शुभ योगों में हुई थी। ऐसे में गुरु के मेष राशि में मार्गी होने से गजलक्ष्मी राजयोग भी बन रहा है। इससे कई राशियों पर इसका लाभकारी असर देखने को मिल सकता है।
Read more: दो दिन बाद पलटी मारेगी इन राशि वालों की किस्मत, मालामाल होंगे ये जातक, नौकरी और व्यापार में मिलेगी खूब तरक्की
मेष राशि
गुरू के मार्गी होने से जातकों के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए गुरु की वक्री काल आशा की नई किरण लेकर आएगा। संतान की नौकरी या विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है, निवेश से लाभ होगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी।
कर्क राशि
गुरू के मार्गी होने से कारोबारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, धनलाभ हो सकता है। केंद्र त्रिकोण राजयोग से काम- कारोबार में सफलता और अच्छा मुनाफा मिल सकता है। निवेश से भी लाभ मिलने के योग है। नई नौकरी के अवसर मिल सकते है। पिता का सहयोग मिलेगा। गुरू नौकरीपेशा को प्रमोशन और ट्रांसफर का लाभ दिला सकते है। आजीविका के संसाधनों में वृद्धि होने के योग है।
Read more: Shani Ka Prakop: ऐसे लोग हमेशा होते हैं शनि प्रकोप का शिकार, बचने के लिए आज ही करें ये उपाय
धनु राशि
गुरू का मार्गी होना धनु राशि के जातकों के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। संतान के विवाह या उससे जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वाहन और प्रापर्टी खरीदन सकते है। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। कारोबार में वृद्धि और नौकरी में तरक्की के साथ नए ऑफर मिल सकते हैं। करियर में सफलता और अच्छा धन लाभ मिलने के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में आपको सफलता मिलेगी। छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा।
कुंभ राशि
गुरू के मार्गी होने से पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। गुरु दूसरे व 11वें घर के देव हैं जो तीसरे घर में मार्गी हो रहे हैं। आर्थिक रूप से ये साल अच्छा रहेगा। जहां भी निवेश करें उसका लाभ मिलेगा। संपत्ति से जुड़े मामले में राहत मिलेगी। वहीं, इस साल तीर्थ यात्रा भी कर सकते हैं। विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



