Vastu Plant: Plant this white flower in this direction of the house, along with bringing sweetness in married life, it will also remove financial problems.
Importance of tuberose in Vastu Shastra: पेड़ पौधे न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि ये रिश्तों को भी मजबूत करते है। ऐसा ही एक पौधा है, रजनीगंधा जो वैवाहिक जीवन की समस्या से राहत पाने के लिए इसे घर में लगाना शुभ होता है। वास्तु में रजनीगंधा के पौधे को बहुत प्रभावी माना गया है। इस पौधे को लगाने से घर में सकारात्मकता ऊर्जा उत्पन्न होती है और परिवार में शांति आती है।
पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं हो रहीं इस बीमारी का शिकार, ये 5 लक्षण दिखे तो हो जाएं सावधान
Importance of tuberose in Vastu Shastra: जिन पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है, आए दिन झगड़े होते हैं तो रजनीगंधा के पौधे को बेडरूम में लगाएं। इससे दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी। रजनीगंधा को घर में पूर्व या उत्तर दिशा में ही लगाएं। इससे बरकत में कभी कमी नहीं होगी और गृहक्लेश की समस्या से राहत मिलती है। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में नीरसता आ गई है। प्रेम संबंधों में खटास है तो घर के आंगन में गमले में रजनीगंधा का पौधा लगाएं, इससे शुभ फल प्राप्त होंगे।
Importance of tuberose in Vastu Shastra: शास्त्रों के अनुसार रजनीगंधा की सुंगध घर से नेगेटिविटी को दूर करती है। इसके घर में होने से यश, धन, समृद्धि बनी रहती है। घर में छोटी-छोटी बातों पर नोंकझोंक होना, वास्तु दोष का कारण हो सकता है। घर का वास्तुदोष दूर करने के लिए रजनीगंधा का पौधा बहुत लाभकारी माना जाता है। रजनीगंधा का पौधा औषधीय गुणों से परिपूर्ण है, इसके फूल से इत्र और तेल भी बनाया जाता है।