Kalawa importance: हाथों में कलावा पहनने और उतारने का जान लें ये नियम, वरना……

इसे उतारकर कहीं भी फेंक देते हैं जो कि अशुभ माना जाता है। ऐसे में कलावे को पहनने और उतारने के ये कुछ नियम आपके बहुत काम आ सकते हैं।

Kalawa importance: हाथों में कलावा पहनने और उतारने का जान लें ये नियम, वरना……
Modified Date: November 29, 2022 / 12:19 am IST
Published Date: July 25, 2022 5:58 am IST

Kalawa importance: हिंदू धर्म में हाथ में पहनने वाले कलावा का  विशेष महत्व है। जब भी कोई शुभ कार्य हो या पूजा पाठ हो तो लोगों द्वारा हाथ में कलावा बंधवाया जाता है। कलावा ज्यादातर सूती का एक धागा होता है जो गहरा लाल और पीले रंग का हो सकता है। इसे लोग बहुत दिनों तक पहनकर रखते हैं फिर इन्हें उतार देते हैं। बहुत से लोग कलावे के पहनने और उतारने का नियम नहीं जानते जिसके वजह से वह इसे उतारकर कहीं भी फेंक देते हैं जो कि अशुभ माना जाता है। ऐसे में कलावे को पहनने और उतारने के ये कुछ नियम आपके बहुत काम आ सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

कलावे का महत्व समझिए

हिंदू धर्म में कलावे पहनने और उतारने के नियम हैं आप यूंही इसे पहन या उतारकर फेंक नहीं सकते क्योंकि यह काफी अशुभ माना जाता। कलावा हाथ में तब पहना जाता है जब शुभ कार्य हो या कोई पूजा पाठ हो। इसे पहनने से हर संकट टल जाते हैं। लोग इसे इसलिए उतार देते हैं क्योंकि कुछ समय के बाद इसका रंग फीका पड़ जाता है। इसे यूंही नही उतारना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः  Sawan Shivratri 2022: मंगला गौरी व्रत कल, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजन, पूरी होगी मनोकामना

 ⁠

ये नियम हैं नियम

कलावा को हमेशा तीन या पांच राउंड घुमाकर ही हाथों में बांधना चाहिए। वहीं, कलावा उतारने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे शुभ माना गया है। इस दिन आप इसे उतार कर नया कलावा हाथ में बांध सकते हैं। इसे आप विषम संख्या वाले दिन भी उतार सकते है। बस इस बात का ध्यान रखना है कि इन विषम संख्या वाले दिन में मंगलवार या शनिवार ना पड़ रहा हो।

यह भी पढ़ेंः पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भ्रामक घटना प्रसारित करने का है आरोप

महिला और पुरुषों के ये हैं नियम

कलावे को महिला और पुरुषों के किस हाथ में बांधना चाहिए, इसको लेकर भी नियम निर्धारित किए गए हैं। महिलाओं को हमेशा कलावा अपने दाएं हाथ में बंधवाना चाहिए। वहीं, शादीशुदा महिलाओं को कलावा बाएं हाथ में बंधवाना चाहिए। वहीं, कलावा बांधने को लेकर पुरुषों की बात करें तो उनके हमेशा दाएं हाथ में कलावा बंधवाना चाहिए। कलावा बंधवाते समय हाथ में अक्षत रखना और मुट्ठी बंद रखना बहुत जरूरी होता है।

और भी है बड़ी खबरें…

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel


लेखक के बारे में