Vivah Shubh Muhurt: शादी करने की सोच रहे हैं? हिंदू पंचांग के मुताबिक इन तारीखों पर करें शादी, मिलेगी सुख, समृद्धि और शांति! नोट कर लें डेट्स

हिंदू विवाह को एक जन्म का नहीं, बल्कि जन्म-जन्मांतर का बंधन माना जाता है। भगवान विष्णु के जागते ही विवाह का सीजन पूरे ज़ोरों शोरों से शुरू हो जाता है। इसलिए शुभ मुहूर्त का चयन करना इस यात्रा को और भी मजबूत बनाता है। आईये जानें नवंबर से जुलाई तक 45 दिनों का विवाह की शुभ डेट्स..

Vivah Shubh Muhurt: शादी करने की सोच रहे हैं? हिंदू पंचांग के मुताबिक इन तारीखों पर करें शादी, मिलेगी सुख, समृद्धि और शांति! नोट कर लें डेट्स

Vivah Shubh Muhurt

Modified Date: November 8, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: November 8, 2025 7:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "नवंबर 2025 से जुलाई 2026 तक विवाह के शुभ मुहूर्त और गोल्डन डेट्स"

Vivah Shubh Muhurt: हिंदू धर्म में विवाह एक पवित्र बंधन है, जो न केवल दो आत्माओं का मिलन है, बल्कि ग्रह-नक्षत्रों की कृपा से सुख-समृद्धि का प्रतीक भी है, जो उन दो आत्माओं को जीवन भर के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने और कई जन्मों तक के बंधन में बाँधता है। जहाँ दोनों एक-दूसरे की अपूर्णताओं को पूरा करते हुए ‘धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष’ के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं।

Vivah Shubh Muhurt: हिन्दू धर्म में विवाह का महत्त्व!

हिंदू धर्म में विवाह को एक पवित्र और महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है, जो सिर्फ दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और आत्माओं का मिलन होता है। हिंदू धर्म में, मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सफर में सोलह संस्कार बताए गए हैं। विवाह इन्हीं सोलह संस्कारों में से एक है, जिसे जीवन का एक ख़ास पड़ाव माना जाता है। यह व्यक्ति को गृहस्थ जीवन में प्रवेश कराता है।

हिंदू विवाह में पति-पत्नी अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने की शपथ लेते हैं। यह समारोह सिर्फ एक सामाजिक घटना नहीं है, बल्कि एक पवित्र अनुष्ठान है, जो धार्मिक विधि-विधानों के साथ संपन्न होता है। आईये देखें नवंबर २०२५ से जुलाई तक 45 दिनों में विवाह की शुभ तिथियां:

 ⁠

Vivah Shubh Muhurt: हिन्दू पंचांग के अनुसार “विवाह के शुभ मुहूर्त की गोल्डन डेट्स!”

नवंबर के महीने में कुल 7 दिन है – 20, 21, 23, 24, 26, 27 और 30
दिसंबर के महीने में कुल 3 शुभ मुहूर्त हैं – 1, 4 और 5
जनवरी के महीने में सिर्फ 1 शुभ मुहूर्त है वो है 29 तारीख
फरवरी के महीने में कुल 9 शुभ मुहूर्त है – 5, 6, 8,15,19, 20, 22, 25 और 26
मार्च के महीने में कुल 4 शुभ मुहूर्त हैं – 4, 9, 11 और 13
अप्रैल के महीने में कुल 4 शुभ मुहूर्त हैं – 17, 20, 26 और 30
मई के महीने में कुल 5 शुभ मुहूर्त हैं -1, 6, 8,10 और 13
जून के महीने में कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं 19, 24, 25, 26, 28 और 29
जुलाई के महीने में कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं 1, 2, 3, 6, 9 और 12

विवाह केवल एक दिन का उत्सव नहीं, सात जन्मों का बंधन है। इन में से सही शुभ मुहूर्त चुनकर आप अपने बच्चों का विवाह कर सकते हैं, जिससे उनका वैवाहिक जीवन खुशाल रहेगा।

यहाँ पढ़ें:

Kaal Bhairav Ashtami 2025: काल भैरव अष्टमी कब है? काल के स्वामी की कृपा पाने का अनोखा अवसर! जान लें तिथि, शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और महत्त्व

Guru Vakri 2025: 11 नवंबर देवगुरु बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल! गुरु वक्री से इन राशियों का होगा गोल्डन पीरियड शुरू! जानें अपना राशिफल

Panchak 2025: क्या पंचक के दौरान हर कार्य पर लगता है पूर्णविराम? बेफ़िक्र होकर करें ये काम, इन पर नहीं होगा पंचक का असर!


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.