नई दिल्ली। Start Your Day With These Mantra: हिंदू धर्म के अनुसार सुबह उठकर सबसे पहले अपने इष्ट देवता को नमस्कार करने की एक परंपरा होती है। प्राचीन समय में हर व्यक्ति सुबह उठकर अपने इष्ट देव से हाथ जोड़कर यही प्रार्थना करता था कि उसका आज का दिन अच्छा जाए। आजकल के बढ़ते मॉडर्न जमाने के कारण बहुत से लोग से परंपरा भूल चूके हैं, लेकिन हम आपको आज कुछ ऐसे मंत्रो को बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आगर आप रोजाना उटकर करते हैं तो आपको जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं आएगा।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करें ये काम, जीवन में कभी नहीं छाएगी कंगाली
हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसा मानाजाता है कि किसी भी व्यक्ति को सुबह उठकर अपने दोनों हाथ जोड़कर सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मनुष्य की हथेलियों पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है।
“कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती।
करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।।“
मंत्र का अर्थ
इस मंत्र का अर्थ यह है कि हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती और मूल भाग में भगवान परमबह्मा गोविंद का निवास है। सुबह के समय मैं इनके दर्शन करता हूं।
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यतिं न संशय:
मंत्र का अर्थ
इस मंत्र का अर्थ यह है, कि- हे मां, मनुष्य को तुम्हारे प्रसाद से सब समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और धन, धान्य एवं पुत्र से संपन्न होगा- इसमें थोड़ा भी संदेह नहीं है।