Weekly Rashifal : इस हफ्ते मालामाल हो जाएंगे इन राशियों के लोग, शोभना योग से आएगा शुभ समय

Saptahik Rashifal 24 april to 30 april 2023 : कल 24 अप्रैल को शोभना योग बन रहा है, ऐसे में यह योग कई राशियों पर प्रभाव डाल रहा है।

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 09:27 PM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 09:27 PM IST

saptahik rashifal 24 april to 30 april

Saptahik Rashifal 24 to 30 april 2023: कल यानि 24 अप्रैल को सोमवार है इस दिन नए हफ्ते की शुरूआत हो रही है। हिंदु पचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। कल 24 अप्रैल को शोभना योग बन रहा है, ऐसे में यह योग कई राशियों पर प्रभाव डाल रहा है।

मेष: इस सप्ताह आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा। जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन व रूका हुआ पैसा पाकर आप हर्षित हो जाएंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

वृषभ: घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, खुशी का माहौल रहेगा। नवविवाहितों के संबंधों में मधुरता, आपसी रिश्ते में प्रेमभाव बढ़ेगा। बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है। धन निवेश संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन: नये वाहन या फ्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा। भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी। आप किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं। कैरियर में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रहे हैं। सितारे अनुकूल हैं। आपका सपना व योजनाएं साकार रूप में परिणत हो सकता है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क: शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे, परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे, अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे, यह सप्ताह आपके करियर में नई संभावनाएं, रोमांच और नई उम्मीद लेकर आएगा, जॉब में सम्मान और स्टेटस के मामले में सबसे ऊपर होंगे।

Saptahik Rashifal 24 to 30 april 2023:

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह: गुप्तशत्रु आपके फैमिली लाइफ में अड़चनें उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे, प्रेम-प्रसंग में उत्साहवर्धक रहेगा आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगा, कैरियर में स्थिरता आएगी, नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है। बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या: जटिल समस्या का समाधान मिलेगा, दाम्पत्य संबंधों में तनाव दूर होंगे, विवाह करने के इच्छुक हैं तो यह समय अनुकूल है, परीक्षा-प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी के प्रयास में हैं तो प्रयास जारी रखें शीघ्र ही आपको सफलता मिलने के योग हैं।

तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला: पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती में बीतेगा, अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा. सामाजिक स्टेटस, मान सम्मान, उपहार, पुरस्कार की प्राप्ति होगी। आमदनी के नये स्रोत प्राप्त होंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक: फैमिली लाइफ सुखद रहेगा, महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा, नवविवाहित हैं तो वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी। आकस्मिक धनलाभ होने के योग हैं। मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।

Weekly Rashifal today

धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु: इस सप्ताह आप फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेंगे, जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों का भाग्य साथ देगा, इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होंगे. हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी, जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी।

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर: पारिवारिक जीवन अनुकूल है, संतान की विशेष उन्नति होगी, नये जॉब या इच्छित कॉलेज या फैकल्टी में प्रवेश मिलने के योग हैं, आपसी संबंधों में प्रेम-प्रगाढता और अधिक मजबूत होगा, कैरियर के क्षेत्र में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी, जॉब में प्रमोशन या बोनस मिलेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

कुंभ: रोग-ऋण-शत्रुबाधा का सामना करना पड़ेगा, परिवार में शुभ कार्य होने के योग हैं। प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल नहीं है। प्यार में धोखा मिलेगा, शेयर्स, जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन: इस सप्ताह फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा, रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा। आपसी संबंध बनाये रखने में अपने आप पर नियंत्रण रखें, नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी, आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है।

read more:  इस खास योग से इन राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, तरक्की के प्रबल योग के साथ होगा आकस्मिक धनलाभ

read more: गंगा सप्तमी में बन रहे ये 3 शुभ संयोग, ये खास उपाय करने से मिलेंगे कई लाभ, कुछ ही दिन बाकि