Asia Cup 2022: T20 फॉर्मेट में क्यों खेला जा रहा एशिया कप? भारत-पाक के बीच कब होगा मुकाबला…जानें

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, वहीं भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को करेगा।

Asia Cup 2022: T20 फॉर्मेट में क्यों खेला जा रहा एशिया कप? भारत-पाक के बीच कब होगा मुकाबला…जानें

Asia cup 2022 schedule

Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: August 25, 2022 2:49 pm IST

Asia Cup 2022: नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, वहीं भारत अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को करेगा। इस साल एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है, मगर आखिरी बार जब 2018 में यह टूर्नामेंट खेला गया था तो वह 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

बता दें कि अप्रैल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा एशियाई क्रिकेट परिषद का आकार घटाने के बाद, यह घोषणा की गई थी कि आगामी एशिया कप वनडे और टी20 प्रारूप में रोटेशन के आधार पर खेला जाएगा। यह आईसीसी के वर्ल्ड कप इवेंट पर भी निर्भर करेगा।

read more: भारत ने यूक्रेन के संबंध में यूएनएससी में पहली बार रूस के खिलाफ मतदान किया

 ⁠

Asia Cup 2022: 2016 में सबसे पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 से कुछ ही समय पहले इसका आयोजन हुआ था। वहीं अगला 2018 में एशिया कप 2019 वर्ल्ड कप को देखते हुए वनडे फॉर्मेट में हुआ था। अब 2022 टी20 वर्ल्ड कप देखते हुए इस साल इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है।

बता दें, 2018 के बाद एशिया कप का आयोजन 2020 में होने था मगर कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसे पहले 2021 के लिए स्थगित किया गया, मगर 2021 में व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल और श्रीलंका में कोविड-19 के अधिक केस होने की वजह से 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया।

2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और उस साल आईसीसी के वर्ल्ड कप ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा।

read more: सुरक्षित पेयजल सबके लिए उपलब्ध नहीं है, वर्षा जल के उचित संचयन से यह मुमकिन हो सकता है

साल 2022 में एशिया कप का 15वां संस्करण खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा। पिछले 14 संस्करण में भारत ने कुल 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है, वहीं 5 बार श्रीलंका तो 2 बार पाकिस्तान जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। इस साल कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान और हांग कांग है, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और श्रीलंका है।

6 टीमों के बीच पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे, इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 में टीमों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर मैच होंगे, इसका मतलब यह है कि एक टीम सभी टीमों से एक-एक बार भिड़ेंगी। इस दौरान टॉप 2 टीमें फाइनल में प्रवेश करेगी।

read more: भारतीय कोचों और खिलाड़ियों को खेल विज्ञान में और शिक्षित करने की जरूरत : मैथ्यू

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल-

27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
31 अगस्त – भारत बनाम हांग कांग
1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम हांग कांग

सुपर 4

3 सितंबर – B1 v B2
4 सितंबर – A1 v A2
6 सितंबर – A1 v B1
7 सितंबर – A2 v B2
9 सितंबर – A1 v B2
9 सितंबर – B1 v A2

फाइनल

11 सितंबर – टॉप 2 टीम

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com