#SarkarOnIBC24 : अखिलेश यादव का ‘ब्राह्मण कार्ड’, माता प्रसाद पांडेय को बनाया नेता प्रतिपक्ष

#SarkarOnIBC24 : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले ब्राह्मण कार्ड चल दिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

  •  
  • Publish Date - July 28, 2024 / 11:12 PM IST,
    Updated On - July 28, 2024 / 11:12 PM IST

#SarkarOnIBC24

लखनऊ : #SarkarOnIBC24 : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले ब्राह्मण कार्ड चल दिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कमान 81 साल के माता प्रसाद पांडेय को सौप दी। यूपी में विधानसभा सत्र शुरू होने के ठीक 19 घंटे पहले अखिलेश के इस फैसले ने सबको चौंका दिया। सपा नेता अखिलेश का लोकसभा चुनाव के दौरान PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक पर ही जोर था, लेकिन अब माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाकर ब्राह्मण कार्ड चल दिया है। माता प्रसाद सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। 7 बार विधायक और दो बार विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। अखिलेश के कन्नौज से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था। नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद माता प्रसाद पांडे ने क्या कुछ कहा आपको सुनवाते हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : रमेश बैस को राज्यपाल पद से हटाने पर सियासत गरमाई, भाजपा-कांग्रेस के बीच नई लड़ाई 

#SarkarOnIBC24 :  चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिरी अखिलेश यादव ने क्यों ब्राह्मण कार्ड चला और नेता प्रतिपक्ष के रूप में माता प्रसाद पांडे के नाम पर मुहर लगाई। माता प्रसाद समाजवादी पार्टी के सबसे सीनियर लीडर हैं। शिवपाल के नाम पर अखिलेश सहमत नहीं थे। माता प्रसाद के नाम पर पार्टी में कोई विरोध नहीं था। माता प्रसाद 7 बार सपा विधायक रह चुके हैं। मुलायम और अखिलेश सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। सीएम योगी और बीजेपी के 255 विधायकों का मुकाबला कर सकते हैं। माता प्रसाद शिवपाल के भी करीबी नेता रहे हैं। अखिलेश बीजेपी के ब्राह्मण वोट बैंक पर भी सेंध लगाना चाहते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp