#SarkarOnIBC24: CM हाउस का कूच.. सियासत अचूक! छत्तीसगढ़ में फिर गरमाया कानून-व्यवस्था का मुद्दा, कांग्रेस ने निकाली ‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’

#SarkarOnIBC24: CM हाउस का कूच.. सियासत अचूक! छत्तीसगढ़ में फिर गरमाया कानून-व्यवस्था का मुद्दा, कांग्रेस ने निकाली 'बेटी बचाओ न्याय यात्रा'

#SarkarOnIBC24: CM हाउस का कूच.. सियासत अचूक! छत्तीसगढ़ में फिर गरमाया कानून-व्यवस्था का मुद्दा, कांग्रेस ने निकाली ‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’

#SarkarOnIBC24/Image Source- IBC24

Modified Date: April 21, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: April 20, 2025 11:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा फिर गरमाया
  • कांग्रेस ने लोरमी में 7 साल की बच्ची के अपहरण को मुद्दा बनाया
  • कांग्रेस ने निकाली 'बेटी बचाओ न्याय यात्रा'

#SarkarOnIBC24: रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा फिर गरमा गया है। कांग्रेस ने लोरमी में 7 साल की बच्ची के अपहरण को मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस ने इसे लेकर आज पदयात्रा निकाली तो वहीं कल यानी सोमवार को बीजेपी सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है। कांग्रेस की इसे लेकर क्या है तैयारी और बीजेपी इसे कैसे काउंटर कर रही है। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…

Read More: CG Rojgar Samachar: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार अवसर, यहां होने से जा रही बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी सीधे ज्वॉइनिंग 

मुंगेली जिले के लोरमी में 7 साल की बच्ची पिछले 9 दिन से लापता है इतने दिन बीतने का बाद भी पुलिस के हाथ खाली है, जिसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने रविवार को ‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’ निकाली। PCC चीफ दीपक बैज कोसाबाड़ी गांव पहुंचे और यात्रा की अगुवाई की। राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल करार दिया। कांग्रेस की इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस ने जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो वहीं बीजेपी ने निशाना साधा की यात्रा बहाना है, बैज दरअसल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं।

Read More: Raipur Crime: राजधानी तक पहुंचा गजानंद ऑनलाइन सट्टा ऐप, इस मैच पर दांव लगा रहे थे सटोरिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कांग्रेस ने रविवार को जहां ‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’ निकाली वहीं सोमवार को सीएम हाउस का घेराव भी करने जा रही है। कांग्रेस ने यात्रा से पहले छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक पिछले एक साल में दुष्कर्म के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। एक साल में 1100 से ज्यादा हत्याएं हुईं। 450 से अधिक लूट के केस दर्ज हुए। चाकूबाजी की भी दर्जनों घटनाएं हुईं। कांग्रेस के घेराव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ,पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे। सुबह 12 बजे गांधी मैदान में सभा होगी। जहां से कांग्रेसी रैली के रुप में निगम मुख्यालय, महिला थाना चौक, OCM चौक होते हुए सीएम हाउस की ओर कूच करेंगे।

 ⁠

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ में इस विधायक के PSO ने की आत्महत्या, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, जानिए क्या है वजह? 

कांग्रेस का आरोप है कि, बढ़ते अपराध के चलते लोगों में गुस्सा है तो वहीं बीजेपी ने पलटवार किया की कांग्रेस सरकार में तो केस ही दर्ज नहीं होते थे। कांग्रेस की तैयारी और बीजेपी के काउंटर से साफ है कि लॉ एंड ऑर्डर के मोर्चे पर सियासी रार और तकरार आगे भी जारी रहेगी। कांग्रेस जहां इस मुद्दे को हाथ से निकलने नहीं देना चाहती। वहीं, बीजेपी चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित है और कांग्रेस के आरोपों को ज्यादा भाव नहीं देना चाह रही।


लेखक के बारे में