#SarkarOnIBC24 : NEET पर फैसला..दोबारा नहीं होगी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पेपर लीक सिर्फ पटना-हजारीबाग तक
#SarkarOnIBC24 : सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET-UG परीक्षा दोबारा कराने की मांग से जुड़ी सभी याचिकाओं का समाधान कर दिया।
#SarkarOnIBC24 is
नई दिल्ली : #SarkarOnIBC24 : सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET-UG परीक्षा दोबारा कराने की मांग से जुड़ी सभी याचिकाओं का समाधान कर दिया। कोर्ट ने साफ कहा कि परीक्षा में सिस्टेमैटिक उल्लंघन नहीं हुआ है। पेपर लीक की घटनाएं केवल पटना और हजारीबाग तक ही सीमित थीं। इससे पूरी परीक्षा की गरिमा प्रभावित नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : बस्तर का बहाना, सियासी निशाना, ‘भ्रष्टाचार’ पर वार-पलटवार
#SarkarOnIBC24 : कोर्ट ने हालांकि ये जरूर माना की पेपर लीक हुआ है, लेकिन ये भी कहा कि वो इस बात से संतुष्ट नहीं है कि बड़े पैमाने पर परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है।सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही पूरी परीक्षा दोबारा कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन इस बीच कई सारी याचिकाएं परीक्षा दोबारा कराने की मांग से जुड़ी आईं थी। जिन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शुक्रवार को ये फैसला सुनाया। कोर्ट ने इसके साथ ही NTA को कड़ी फटकार लगाते हुए परीक्षा में सामने आई खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उधर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा ‘सत्य के सूर्य को झूठ का बादल कुछ समय के लिए छिपा सकता है, पर सत्य की सदा ही जीत होती है। NEET-UG परीक्षा में किसी तरह की व्यवस्थागत चूक न होने और दोबारा परीक्षा ना कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सरकार के रुख की पुष्टि होती है।’
#SarkarOnIBC24 : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेताओं के अलग-अलग बयान भी सामने आए हैं। बीजेपी ने जहां इसे सही फैसला करार दिया वहीं कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है।

Facebook



