#SarkarOnIBC24: ‘लाड़ली’ पर फिर छिड़ी लड़ाई, Congress-BJP में जुबानी जंग

Politics On Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना पर सियासी तकरार फिर तेज हो गई। कांग्रेस ने लाभार्थी महिलाओं की घटती संख्या पर सवाल खड़े

#SarkarOnIBC24: ‘लाड़ली’ पर फिर छिड़ी लड़ाई, Congress-BJP में जुबानी जंग

Politics On Ladli Behna Yojana/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 19, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: February 19, 2025 11:34 pm IST

भोपाल: Politics On Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना पर सियासी तकरार फिर तेज हो गई। कांग्रेस ने लाभार्थी महिलाओं की घटती संख्या पर सवाल खड़े किए और बीजेपी सरकार को घेरा, तो बीजेपी ने पलटवार कर, कांग्रेस पर निशाना साधने में कोई देरी नहीं की। लाडली बहना पर MP क्यों छिड़ा है संग्राम?

बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना एक बार फिर बहस का मुद्दा बन गई। इसे हवा दी पूर्व सीएम कमलनाथ ने। कमलनाथ ने लाडली बहन योजना की लाभार्थियों की घटती संख्या पर सवाल उठाए और X पर लिखा, ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश सरकार पिछले दरवाजे से लाडली बहना योजना बंद करना चाहती है। पिछले 2 सालों में योजना से 3 लाख महिलाओं को बाहर किया जा चुका है। सितंबर 2023 के बाद से फरवरी 2025 तक हितग्राही महिलाओं की संख्या लगातार घट रही है। रिपोर्टें आ रही हैं कि समग्र पोर्टल से महिलाओं के नाम डिलीट हो रहे हैं। यह एक खुला षड्यंत्र है जिसे कांग्रेस हर स्तर पर बेनकाब करेगी।

यह भी पढ़ें: Face To Face Madhya Pradesh: ‘उचक्का’ वाला बयान..मच गया घमासान, क्या सियासी लड़ाई में धार्मिक हस्तियों को घसीटना सही हैं? 

 ⁠

Politics On Ladli Behna Yojana:  कमलनाथ के X पोस्ट के बाद कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में जुबानी तलवारे टकराने लगी। कांग्रेस ने निशाना साधा तो बीजेपी ने भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

लाडली बहना योजना साल 2023 में मप्र विधानसभा चुनाव से पहले लॉन्च की गई थी, जो बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई। हालंकि इस पर खर्च होने वाली राशि भी बड़ा मुद्दा है। प्रदेश पर बढ़ते वित्तीय बोझ और कर्ज के चलते कांग्रेस अक्सर इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरती आई है, तो बीजेपी इसे नकारती रही है। कांग्रेस और बीजेपी में ये खेल योजना की लॉन्चिंग के समय से चला आ रहा है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.